fbpx

Ram Navami 2023 : भगवान विष्णु की नगरी गया में निकलेगी बिहार की सबसे बड़ी शोभायात्रा

Ram Navami 2023 : भगवान विष्णु की नगरी गया में निकलेगी बिहार की सबसे बड़ी शोभायात्रा

गया. गुरुवार यानि 30 मार्च को पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा और इसको लेकर तैयारी की जा रही है. भगवान विष्णु की नगरी गया जिले में रामनवमी भी धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार रामनवमी के जुलूस को लेकर हिंदू युवा शक्ति संघ के द्वारा विशेष तैयारी की गई है.

रामनवमी के दिन निकाले जाने वाले शोभायात्रा में हरियाणा से आए कलाकार अघोरी नृत्य एवं कलाबाजी दिखाएंगे. इसके साथ महाराष्ट्र के कलाकार तलवारबाजी, लाठी एवं विभिन्न प्रकार के कला का प्रदर्शन करेंगे तथा कोलकाता के कलाकार श्री राम झांकी एवं श्री शालिग्राम शिला की झांकी प्रस्तुत करेंगे.

गया में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी

पंडित राजा आचार्य ने बताया कि नवरात्र के मौके पर इस बार गया में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया गया है. इस शोभायात्रा में हिंदू युवा शक्ति संघ के 5000 से अधिक सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देश का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया महाराष्ट्र से 50 कलाकार आए हैं. इसमें अधिकांश महिलाएं हैं जो तलवारबाजी, लाठी एवं विभिन्न प्रकार के कला का प्रदर्शन करेंगे.

कोरोना के 2 साल बाद पूरी छूट के साथ मन रहा है त्योहार

बता दें कि कोरोना काल के 2 साल बाद पूरी छूट के साथ त्योहार मनाया जा रहा है. इस बार गया में रामनवमी त्योहार भव्य तरीके से मनाने और पूरे बिहार की सबसे विशाल शोभायात्रा गयाजी से निकाले जानी की तैयारी की जा रही है. अभी रामनवमी में 2 दिन शेष बचे हुए हैं लेकिन पूरा गया शहर भगवा झंडे से भगवामय हो गया है.

शहर के हर गली मोहल्ले में महावीरी झंडा के साथ पताका लगाये गए हैं. रामनवमी के दिन निकलने वाला शोभायात्रा को लेकर एक रूट प्लान तैयार किया गया है. शोभायात्रा की शुरुआतसूर्यकुण्ड से शुरु हो कर विष्णुपद, चांदचौरा, नवागढ़ी, जी.बी रोड होते हुए आजाद पार्क जायेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 13:23 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *