हाइलाइट्स
शराब तस्करी का अनोखा मामला बिहार के गया से जुड़ा है
उत्पाद विभाग की टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है
दोनों शराब की खेप रांची से लेकर आ रहे थे
गया. बिहार के में शराब तस्करी के तरीके का एक अनोखा मामला आया है. आज तक आपने शराब की तस्करी के लिए शराब तस्करों के द्वारा एक से बढ़कर शातिर तरीके देखे होंगे जिसको अपनाकर वो बिहार में लगातार शराब की सप्लाई कर रहे हैं, लेकिन पहली बार डेड बॉडी रखने वाले ताबूत में शराब रखकर शराब की तस्करी की जा रही थी. मामला गया जिला से जुड़ा है जिसका खुलासा उत्पाद विभाग की टीम ने किया है.
शराब की तस्करी के तरीके को देखकर उत्पाद विभाग के भी होश उड़ गए. दरअसल उत्पाद विभाग द्वारा डोभी के धिरजा पुल चेक पोस्ट के पास शराब को लेकर वाहन चेकिंग चला रही थी. इसी दौरान झारखंड से एक मर्च्यूरी वैन आ रही थी जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रोका. वैन में एक ताबूत मिला जिसमें एंबुलेंस चालक ने डेड बॉडी रहने की बात बताई, लेकिन जब उत्पाद विभाग को शक हुआ तो पुलिस ने ताबूत को खोलना. फिर क्या था, जब ताबूत को खोला गया तो उसमें से डेड बॉडी नहीं बल्कि शराब की सैकड़ों बोतलें निकलने लगी, जिसे देखकर उत्पाद विभाग की टीम भी हैरत में पड़ गयी.
इस मामले में वैन में बैठे दो लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब तस्कर वैन चालक ललित कुमार महतो रांची के रहने वाला है जबकि चतरा का रहने वाला पंकज कुमार यादव भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि एंबुलेंस का नंबर बीआर 06 pb 5085 है. ताबूत से विभिन्न ब्रांडों की कुल 212 बोतल शराब मिली है. इस रेड में उत्पाद विभाग की टीम के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह, एएसआई दिलीप कुमार और राजेश कुमार सहित एक होमगार्ड का जवान शामिल था.
आपके शहर से (गया)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gaya news
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 15:40 IST