गया. इन दिनों चैत्र नवरात्रि चल रहे हैं और चैत्र छठ महापर्व भी नजदीक है. चैत्र छठ को लेकर गया के अधिकांश लोग फल्गु नदी में ही पर्व मनाते हैं, लेकिन नदी में पानी नहीं सिर्फ बालू होने से गया शहर के लोग काफी चिंतित है. इसको लेकर गया के डीएम तक बात पहुंचाई गई है. हलांकि इस मामले को लेकर गया के डीएम त्यागराजन ने कहा है कि रबर डैम में पानी का मामला शांति समिति की बैठक में आई है.
नगर आयुक्त को पूर्व की भांति छठ पर्व की तैयारी करने को कहा गया है. उम्मीद है 1-2 दिनों में बालू हटाकर पानी निकाला जाएगा.ताकि छठ करने वालों को कोई परेशानी न हो. क्योंकि अभी रबड़ डैम पर मरम्मती कार्य चल रहा है. सीता पथ का निर्माण हो रहा है. जिस कारण नदी में पानी नहीं है.जल्द ही काम पूरा हो जाने के बाद नदी में पानी भर दिया जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी.
घर के छत पर मनेगा छठ, प्रशासन उदासीन
इस संबंध में गया शहर के लोगों ने बताया कि नदी में पानी नहीं होने के कारण इस बार छठ व्रतियों को घर के छत पर ही छठ मनाना पड़ेगा. जिला प्रशासन छठ पर्व को लेकर गंभीर नहीं है. उन्हें जल्द ही इस पर कोई ठोस कदम उठाने चाहिए. छठ के साथ यहां पिंडदान करने आए श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है. मुख्यमंत्री जी ने यहां करोडों रुपये खर्च कर रबर डैम बनवाए ताकि सालों भर पानी मिलने की बात कही गई थी लेकिन पर्व त्योहार के समय पानी बहा दिया गया है.
25 से शुरू है चैती छठ
छठ पूजा में भगवान सूर्यदेव की आराधना होती है. इसमें 36 घंटे का निर्जला उपवास होता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान सूर्य से परिवार की सुख, समृद्धि और शांति की कामना की जाती है. यह चार दिनों का एक महान पर्व है जहां पहले दिन की शुरुआत नहाए खाए से होती है. वहीं पारण के साथ इस पावन पर्व का समापन होता है. छठ पूजा में भगवान सूर्य देव की पूजा का विधान है.
संध्या अर्घ्य के दिन भगवान सूर्य को अस्त होते हुए अर्घ्य दिया जाता है. वहीं, अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस वर्ष चैती छठ 25 तारीख से नहाए खाय के साथ शुरू हो रही है. 26 मार्च को खरना, 27 मार्च को संध्या अर्घ्य तथा 28 मार्च को पारण के साथ चैत छठ महापर्व की समाप्ती हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 17:08 IST