fbpx

एक्शन में गोपालगंज SP, खराब प्रदर्शन करनेवाले 8 थानेदारों पर की बड़ी कार्रवाई, 7 को मिला सम्मान

एक्शन में गोपालगंज SP, खराब प्रदर्शन करनेवाले 8 थानेदारों पर की बड़ी कार्रवाई, 7 को मिला सम्मान

हाइलाइट्स

बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
खराब प्रदर्शन करनेवाले थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण, सुधार नहीं तो कार्रवाई तय

रिपोर्ट- गोविंद कुमार 

गोपालगंज. बिहार की पुलिस (Bihar Police) जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. बेहतर काम करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को लगातार पुरस्कृत किया जा रहा है, जबकि खराब प्रदर्शन करनेवाले थानाध्यक्षों पर लगातार कार्रवाई चल रही है. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात (Gopalganj SP Swarn Prabhat) के कड़े रुख के कारण लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई भी हो रही है. पुलिस कार्यालय ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि फरवरी माह में लापरवाही बरतने वाले 8 थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. वहीं बेहतर कार्य करने वाले सात थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

एसपी से सम्मान और प्रशस्ति पत्र पानेवाले तेज तर्रार विजयीपुर के थानाध्यक्ष नागेंद्र सहनी, कटेया के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, फुलवरिया के थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद, भोरे के थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, हथुआ के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रहे प्रशांत कुमार राय और एससी-एसटी के थानाध्यक्ष नेहा कुमारी शामिल हैं. इन्होंने कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, पासपोर्ट का सत्यापन, शराब की बरामदगी में बेहतर काम किया था.

आपके शहर से (गोपालगंज)

8 थानाध्यक्षों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

पुलिस कार्यालय से जारी किये गये रिपोर्ट के अनुसार आठ थानाध्यक्षों ने बीते फरवरी माह में बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. इनमें बरौली के थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, विशंभरपुर के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह, मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद, माधोपुर ओपी के प्रभारी हरेंद्र प्रसाद, कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर, श्रीपुर ओपी के प्रभारी अशोक कुमार और महम्मदपुर के थानाध्यक्ष राजेश कुमार से स्पष्टीकरण किया गया है. इनके द्वारा बीते माह में शराब बरामदगी, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, चरित्र, पासपोर्ट सत्यापन, सर्विस सत्यापन, वारंट, कुर्की की कार्रवाई में सुस्ती बरतने का आरोप है.

नीतीश सरकार का बड़ा ‘मुस्लिम कार्ड’, रमजान के लिए बदली ऑफिस टाइमिंग, BJP ने तुष्टिकरण पर घेरा

वहीं, कुचायकोट थानाध्यक्ष पर बॉर्डर थाना रहने के बावजूद शराब की बड़ी खेप पकड़ने में विफल रहने और संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहने का आरोप है. इन सभी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की तलवार लटकी है और मार्च महीने में रैकिंग सुधार करने का अल्टीमेटम भी मिला है.

Tags: Bihar police, Gopalganj news, Gopalganj Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *