हाइलाइट्स
11 मार्च को हुई थी शादी, 20 दिन बाद ही हत्या की कोशिश.
बेटी को बचाने पहुंचे पिता को भी पीट-पीटकर किया अधमरा.
कुचायकोट थाने के पोखरभिंडा गांव की घटना, आरोपी फरार.
गोपालगंज. गोपालगंज में शादी के महज तीन सप्ताह बाद पति दहेज में बाइक की मांग को लेकर हैवान बन गया. आरोपी ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. शादी के महज 22 दिन बाद ही पत्नी को सलाखों से दाग दिया. फिर बाल को काटकर हत्या की कोशिश की गयी. सूचना पाकर पहुंचे लड़की के पिता को भी अधमरा कर दिया गया. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव की है. जख्मी महिला और उसके पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही है.
पीड़ित महिला रानी देवी के पिता और जादोपुर थाने के विशुनपुर पूर्वी निवासी सूरज साह ने बताया कि 11 मार्च 2023 को कुचायकोट थाने के पोखरभिंडा गांव में स्व. गोरख साह के पुत्र दिनेश साह के साथ बेटी की शादी की थी. शादी के समय हैसियत के मुताबिक सामान दिया, लेकिन बाद में बेटी के ससुराल पहुंचते ही उनका दामाद लालची हो गया और ससुराल से दहेज में बाइक की डिमांड करने लगा. बाइक की मांग को लेकर नवविवाहिता रानी देवी के साथ मापीट करने लगा.
आरोप के अनुसार, मारपीट के दौरान उसे सलाखों से दाग कर जख्मी कर दिया गया. सिर के बाल काट दिये गये. सूचना पाकर रानी देवी के पिता और और भाई पहुंचे तो उनके साथ भी आरोपी दिनेश साह और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट की. जख्मी रानी देवी और उसके पिता सूरज साह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. वहीं, इस मामले में पीड़ित ने कुचायकोट थाने में लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है.
आपके शहर से (पटना)
शादी के दौरान बदल दिया गया था दूल्हा
लड़की के पिता सूरज साह ने बताया कि पोखरभिंडा गांव में दिनेश साह के छोट भाई से उनकी बेटी रानी देवी की शादी तय हुई थी. बारात 11 मार्च को दरवाजे पर पहुंची तो धोखे से दूल्हा को बदल दिया गया था. दूल्हे ने चेहरे पर फूल का गुलदस्ता लगा लिया था, ताकि पहचान न हो सके. दुल्हन सबकुछ समझ गयी और शादी करने से इंकार कर दी, लेकिन बाद में सामाजिक दबाव की वजह से रानी देवी को शादी करनी पड़ी.
पांच बहनें थीं, सामाजिक दबाव में कराई गई शादी
पीड़ित महिला रानी देवी ने बताया कि वह पांच बहन है. जिससे शादी हुई, उस लड़के ने दूसरी बार शादी की है. इसके पहले दहेज के लिए अपनी पहली पत्नी को छोड़ चुका था. रानी देवी ने पुलिस को बताया कि सिंदूरदान के समय दूल्हा को बदल दिया गया था. शादी से इंकार करने पर सामाजिक दबाव बनाकर शादी कराया गया, जिसके कारण तीन दिनों तक विदाई नहीं हुई थी. 11 मार्च को शादी होने के बाद 14 मार्च को ससुराल गयी, जिसके बाद उसे सलाखों से दागकर गला दबाने की कोशिश की गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar News in hindi, Dowry, Dowry Harassment, Dowry Murder, Gopalganj news, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 09:24 IST