हाइलाइट्स
प्रेमिका से अवैध संबंध, पति ने जहर पिलाकर पत्नी को मार डाला.
आरोपी पति प्रेमिका के साथ हुआ फरार, तफ्तीश में जुटी पुलिस.
आरोपी की तलाश में हो रही छापेमारी, विशंभरपुर थाना की घटना.
गोपालगंज. गोपालगंज में पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को महंगा पड़ गया. पति ने पत्नी की जहर देकर पिलाकर हत्या कर दी. घटना विशंभरपुर थाना क्षेत्र के धुपसागर फुलवरिया गांव की है. मृतक महिला का नाम रीना देवी है जो नन्दजी राम की 33 वर्षीय पत्नी थी. घटना के बाद आरोपी पति अपनी प्रेमिका के साथ फरार है. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसकी प्रेमिका के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.
बताया जाता है कि 2007 में नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड की रहने वाली रीना देवी की शादी नन्दजी राम के साथ हुई थी. शादी के बाद महिला को एक लड़की 12 साल की है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी पति का गांव की एक महिला, जो 4 बच्चों की मां है, उसके साथ अवैध संबंध था. अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की पिटाई करता था.
गुरुवार की रात में आरोपी ने पत्नी की जहर पिलाकर हत्या कर दी. उसके बाद घर में पत्नी की लाश को छोड़कर प्रेमिका के साथ फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
आपके शहर से (पटना)
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस मृतक महिला के मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Extra Marital Affair, Gopalganj news, Gopalganj Police, Illegal Relationship, Illicit relations, Illicit relationship, Illicit relationship murder, Love affairs
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 09:20 IST