fbpx

Gumla News : 3 दिनों से लापता दो युवकों का शव बरामद, उग्रवादियों द्वारा हत्या की आशंका

Gumla News : 3 दिनों से लापता दो युवकों का शव बरामद, उग्रवादियों द्वारा हत्या की आशंका

रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला जिला के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सखुआ टोली के पहाड़ी इलाके से पुलिस ने बेदाल गांव भंडरा लोहरदगा के दो युवक परमेश्वर ठाकुर(35 वर्ष) एवं सुख सागर साहू(42 वर्ष) का शव बरामद किया व कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये गुमला भेज दिया. दोनों युवकों की हत्या अज्ञात अपराधियों ने निर्मम तरीके से कर शव को फेंक दिया था. पुलिस ने दोनों के शवों सडी गली अवस्था में बरामद किया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि भंडरा थाना के बेदाल गांव के दोनों युवक रविवार को बाइक से घर से सिसई जाने की बात कह कर निकले थे. जिसके बाद से लापता थे. शाम में फोन पर बात करने पर दोनों ने बिशनपुर जानें की बात कहीं. जिसके बाद दोनों का फोन ऑफ बताया. जिसके बाद भंडरा थाना में मामला दर्ज करवाया गया था. मंगलवार को परिजन बिशुनपुर थाना पंहुचे जहां थाना के समीप परिजनों ने मृतक का बाइक एक युवक को चलाते देख उसे पकड़ कर पूछताछ की.

दोनों की हत्या उग्रवादियों के द्वारा की गई
युवक के द्वारा उग्रवादी संगठन के द्वारा दोनों को पकड़ कर रखने की बात कही गई. जिसके बाद परिजनों ने युवक को पुलिस के हवाले किया. परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि दोनों की हत्या उग्रवादियों के द्वारा की गयी है. दो युवकों के शव मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.थाना प्रभारी कुंन्दन कुमार ने बताया कि सखुआ टोली के पहाड़ी इलाके से पुलिस ने भंडरा के दो युवक परमेश्वर ठाकुर एवं सुख सागर साहू का शव सड़ी गली अवस्था मे बरामद किया है. मृतक परमेश्वर ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है. पूर्व में वो जेल जा चुका है. पुलिस हत्या के विभिन्न पहलुओं कीजांच कर रही है. जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जायेगा. दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

.

FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 10:17 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *