fbpx

तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक महिला की हालत गंभीर, पावापुरी रेफर | High speed car collided, a woman’s condition is serious, referred to Pawapuri,

Quiz banner

शेखपुरा4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कार चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा

शेखपुरा में रविवार की देर शाम जिले के बरबीघा शहर स्थित उच्च विद्यालय बरबीघा के समीप एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार के चालक के द्वारा पैदल बाजार में गुजर रहे राहगीरों को रौंद दिया गया। इसमें 2 महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गई। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से आनन फानन में रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया। जहां से एक घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए गंभीर अवस्था में पावापुरी रेफर किया गया ।लेकिन 45 वर्षीय राहगीर महिला की मौत पावापुरी जाने के क्रम में रास्ते में हो गई।

छानबीन में जुटी पुलिस

इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि सकलदेव नगर मोहल्ला निवासी अशोक सिंह के पुत्र के द्वारा ब्रेजा कार तेज रफ्तार में लगातार इस रोड में चलाई जा रही थी । इसी दौरान रविवार की शाम भी थाना चौक से श्री कृष्ण चौक की तरफ जाने के क्रम में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने सड़क के किनारे जा रही पुरानी शहर मोहल्ला निवासी बैजू मालाकार की बहू पिंकी देवी 45 वर्ष को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसके बाद तेज रफ्तार कार पोल में टक्कर मारते हुए एक फुटपाथ पर दुकान में जाकर टक्कर मार दिया। इस टक्कर में महिला दुकानदार भी जख्मी हो गई। घायल को अस्पताल लाया गया जहां गंभीर अवस्था देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। वहीं लोगों के सहयोग से ब्रेजा कार चालक को भी पकड़ लिया गया है पुलिस के द्वारा कार को भी जब्त किया गया है। बरबीघा थाना पुलिस ने मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *