fbpx

Indian Railways: लंबी दूरी की ट्रेन में सफ़र के लिए जान लें कब मिलेगा कंफर्म टिकट, अब भी एक विकल्प बचा

Indian Railways: लंबी दूरी की ट्रेन में सफ़र के लिए जान लें कब मिलेगा कंफर्म टिकट, अब भी एक विकल्प बचा

मो.सरफराज आलम

सहरसा. होली का त्योहार बीतने के बाद दिल्ली, पंजाब, अमृतसर जैसे प्रदेशों में काम पर जाने वाले लोगों की भीड़ बिहार के सहरसा जंक्शन पर लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सहरसा से नई दिल्ली और अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट मिलना काफी मुश्किल है. सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों की सभी सीटें फुल चल रही हैं. मार्च महीने के आखिर तक भी लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सहरसा स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव बताते हैं कि सहरसा जंक्शन से खुलने वाली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, पुरबिया एक्सप्रेस में मार्च तक कंफर्म टिकट नहीं है. इन ट्रेनों में मार्च महीने के बाद ही कंफर्म टिकट यात्रियों को मिल पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि मार्च महीने में लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर की बुकिंग फुल हो चुकी है. हालांकि, अगर आप सफर करना चाहते हैं तो थर्ड एसी में कंफर्म टिकट मिल पाएगा, क्योंकि लंबी दूरी की ट्रेनों में थर्ड एसी कोच को बढ़ाया गया है.

ऐसे में अगर तमाम भीड़ के बीच भी रेल यात्रा करना चाहते हैं तो थर्ड एसी का विकल्प बचा हुआ है. फटाफट टिकट बुक करवा सकते हैं.

परदेस में कोसी क्षेत्र के रहते हैं हजारों लोग

दरअसल, होली, दीपावली और दशहरा जैसे प्रमुख त्योहार को मनाने के लिए बिहार से बाहर रहने वाले प्रवासी लोग अपने-अपने घरों को आते हैं. अक्सर होता है कि आते समय तो वो पहले से प्लान बनाए रहते हैं तो किसी प्रकार से टिकट मिल जाता है. लेकिन, जब घर आते हैं तो अक्सर निर्धारित समय पर वापस नहीं लौट पाते हैं. इस कारण उन्हें यहां से टिकट बनाना पड़ता है.

ऐसे में अभी मार्च तक किसी भी ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो बड़ी संख्या में लोग अपने गांव या शहर में फंसे हुए हैं. सहरसा के हेमपुर निवासी अमर कुमार बताते हैं कि कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण उन्हें दिल्ली वापस जाने में काफी परेशानी हो रही है.

Tags: Bihar News in hindi, Indian Railways, Ticket booking, Train ticket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *