fbpx

Bihar: वाह गुरुजी वाह ! शनिवार को ही लगा दी अपनी सोमवार वाली हाजिरी, रजिस्टर की फोटो वायरल

Bihar: वाह गुरुजी वाह ! शनिवार को ही लगा दी अपनी सोमवार वाली हाजिरी, रजिस्टर की फोटो वायरल

जमुई. बिहार में शिक्षा विभाग और शिक्षक हमेशा से अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ताजा मामला जमुई जिला के एक सरकारी स्कूल से जुड़ा है जहां के दो शिक्षकों द्वारा दो दिन पहले ही एडवांस हाजिरी बनाने का मामला सामने आया है. यह मामला जमुई जिले के झाझा प्रखंड के धमना पंचायत के गोविंदपुर मध्य विद्यालय का है. हैरानी की बात है कि दो दिन एडवांस हाजिरी बनाने के मामले में स्कूल के अटेंडेंस रजिस्टर का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सबसे बड़ी बात है कि 3 अप्रैल से स्कूल मॉर्निंग हो रहा है और वायरल हो रहे अटेंडेंस रजिस्टर में एडवांस हाजिरी बनाने वाले शिक्षक स्कूल में अराइवल टाइम सुबह 9 बजे लिख चुके हैं.

दो दिन पहले एडवांस हाजिरी बनाने के मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि यह गंभीर मामला है और जो भी शिक्षक ऐसा किया है उस पर कार्रवाई होगी. अटेंडेंस रजिस्टर की वायरल हो रही तस्वीर में साफ दिख रहा है कि स्कूल के शिक्षक विनीता किसलय और निलेश कुमार नाम के शिक्षक ने सोमवार की हाजिरी शनिवार को ही बना दी है. मामला झाझा प्रखंड क्षेत्र के धमना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोविंदपुर की है, जहां के शिक्षक निलेश कुमार तथा विनीता किसलय ने एडवांस में ही 3 अप्रैल की तारीख की हाजिरी स्कूल में लगा दी है.

जैसा कि हरेक स्कूल में शिक्षकों के द्वारा हाजिरी लगानी होती है, जिसमें उनके आने का समय भी भरा जाता है और फिर विद्यालय छोड़ने से पहले उनके जाने का वक्त की भी जिक्र होता है लेकिन दोनों शिक्षकों के द्वारा पूर्व की तिथि में ही ऐसा कर दिया गया. अभी 3 अप्रैल को आने में दो दिन बाकी है, लेकिन उन्होंने शनिवार को ही 3 अप्रैल की हाजिरी भी लगा दी. बताया जाता है कि विद्यालयों से अक्सर ऐसी बातें सामने आती है जिसमें शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित होने के बाद उसके दूसरे दिन अपनी हाजिरी लगा देते हैं, इससे उनका सीएल बच जाता है लेकिन इस मामले मे एक कदम आगे बढ़कर इन दोनों शिक्षकों ने एडवांस में ही हाजिरी बना दी है.

सोमवार से गर्मी के कारण स्कूल मॉर्निंग सत्र में होगा विद्यालय का संचालन होना है. मॉर्निंग सत्र में विद्यालय सुबह 6 बजे से खुलेंगे, लेकिन दोनों शिक्षकों को इस बात की भनक नहीं थी जिस कारण उन्होंने शनिवार को ही हाजिरी बनाई और अपने आने का समय सुबह 9 बजे उसमें दिखाया है. अब पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना है. इस बारे में जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने बताया कि मामला मीडिया के द्वारा ही मेरे संज्ञान में आया है, जिस कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों का वेतन तत्कालीन बंद कर दिया गया है तथा उनसे स्पष्टीकरण की मांगी गई है.

Tags: Bihar News, Jamui news, Teachers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *