रिपोर्ट – हर्षित कुमार
जहानाबाद. बिहार 111 साल का हो गया है. इस दिन को बिहार वासी बिहार दिवस के रूप में मनाते हैं और इसी कड़ी में बिहार राज्य के जहानाबाद जिले में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अब्दुलबारी नगर भवन में कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम रिची पांडेय ने किया और इस दौरान जहानाबाद के कई लोग मौजूद रहे. कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस बिहार दिवस कार्यक्रम में बिहार से जुड़े कई सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के गीत और इसकी झलक की प्रस्तुति दी गई. बिहार को गौरवशाली बनाने के लिए दहेज प्रथा को भी मिटाने का संदेश दिया गया.
बिहार दिवस पर लगाए गए थे कई विभागीय स्टॉल
इसके अलावा जहानाबाद में बिहार दिवस के अवसर पर कई सरकारी विभागों की ओर से आकर्षक स्टॉल भी लगाए गए. एक स्टॉल फ्री कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का लगाया गया था. जहां लोगों को कैंसर रोग के बारे में जानकारी दी गई. दूसरा स्टॉल जिला नियोजनालय की ओर से युवाओं को योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाया गया. तीसरा स्टॉल लोक स्वास्थ्य प्रमंडल की ओर से लोगों को पानी की गुणवत्ता की जानकारी देने के लिए लगाया गया.
चौथा स्टॉल परिवार नियोजन के जुड़ी जानकारी के लिए लगाया गया. इसके अलावा जीविका समूह की ओर से एक स्टॉल उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए लगाया गया. साथ ही पोषण का महत्व और इससे जुड़ी जानकारी के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा विभिन्न पोषक आहार की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी. बिहार दिवस के अवसर पर एक स्टॉल रक्तदान का भी लगाया गया, जहां लोगों के द्वारा रक्तदान किया.
बिहार दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
डीएम रिची पांडेय ने बताया कि बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और बिहार गौरव गान और बिहार गीत गाए गए. साथ ही नगर भवन में भी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कई सरकारी विभाग की ओर से स्टॉल लगाया गया. साथ ही आईसीडीएस की टीम की ओर से आज व्यंजन मेले का भी आयोजन किया गया था.
देश-विदेश में बिहार की अलग पहचान
डीएम रिची पांडेय ने बिहार के लोगों को यह संदेश दिया कि हमारे बिहार मेंअसीमित संभावनाएं हैं. यहां के लोग जो हैं वो काफी परिश्रमी और मेहनती हैं. अपनी एक विशेष पहचान पूरे देश विदेश में रखते हैं. हम लोगों को इसी पहचान को बरकरार रखना है और अपने बिहार राज्य का जो गौरव है उसे बढ़ाते हुए इसी दिशा में कार्यरत रहना है, ताकि हम लोग प्रगतिशील राज्य के रूप में विकसित हो सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Latest hindi news
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 13:56 IST