fbpx

Job Alert : जहानाबाद में 6 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, जानिए कितने युवाओं को मिलेगी नौकरी

Job Alert : जहानाबाद में 6 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला, जानिए कितने युवाओं को मिलेगी नौकरी

रिपोर्ट – हर्षित कुमार

जहानाबाद. जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर जिला नियोजनालय की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी भरतजी राम ने बताया कि यह रोजगार मेला जिले के नेहालपुर स्थित कौशल विकास केन्द्र की ओर से 6 अप्रैल को लगेगा. इस जॉब कैंप में लिखित परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा का रजिस्ट्रेशन उसी वक्त होगा और परीक्षा के तुरंत बाद इसका परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके बाद आगे की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी.

यह लिखित परीक्षा कौशल विकास केंद्र पर सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 03:30 बजे तक चलेगी.इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थीगण अपना आवेदन कर सकते हैं और इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

400 युवाओं को रोजगार देने का है लक्ष्य

इस जॉब कैंप में कुल 400 रिक्तियां हैं. जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इन रिक्तियों पर 12वीं पास या इससे ऊपर की योग्यता वाले युवाओं को लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयनित किया जाएगा. उम्मीदवारों को इस परीक्षा में 12वीं पास या इससे ऊपर की योग्यता के प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा, रंगीन फोटो और आधार कार्ड जैसे आवश्यक कागजात साथ लाना अनिवार्य है. साथ ही सभी अभ्यर्थियों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहन कर आना जरूरी है.

सभी अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. जिला नियोजनालय जहानाबाद के द्वारा क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी में कैंपस सेलेक्शन के लिए यह मेला आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के जरिए जहानाबाद में 12वीं पास या इससे ऊपर की योग्यता वाले युवाओं की भर्ती की जाएगी. यह जॉब कैंप पुरुष और महिला दोनों के लिए है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 7352232970 / 9110124951 / 9576991429 पर कॉल या व्हाट्सएप कर सकते हैं.

भर्ती के लिए जरुरी मापदंड:

1. यह रोजगार मेला पुरुष और महिला दोनों के लिए है.

2. इसके लिए उम्मीदवार का कम-से-कम 12वीं पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले छात्र-छात्रा भी इस रोजगार मेला का लाभ ले सकते हैं.

3. इस पद के लिए उम्मीदवार के पास बाइक या स्कूटी रहना अनिवार्य है और उम्मीदवार का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.

4. उम्मीदवार की उम्र सीमा इस भर्ती के लिए 19 से 29 वर्ष होनी चाहिए.

5. इस जॉब में फील्ड वर्क का कार्य है और जॉब लोकेशन 80 से 200 किलोमीटर रहेगा.

6. रोजगार मेला में उम्मीदवार को आवश्यक कागजात जैसे 12वीं पास या इससे ऊपर की योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, बायोडाटा, रंगीन फोटो और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है.

7. चयन के लिए उम्मीदवारों का www.ncs.gov.in पर निबंधित होना अनिवार्य है. आप यह रजिस्ट्रेशन रोजगार मेले में भी करा सकते हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

Tags: Bihar News, Jehanabad news, Latest hindi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *