रिपोर्ट- राजीव रंजन विमल
जहानाबाद. बिहार पुलिस की वर्दी एक बार फिर दागदार होती दिख रही है. मामला जहानाबाद जिले का है जहां ओकरी थाना के थानाध्यक्ष पर वाहन चेकिंग के नाम पर मैयमा गांव निवासी सुधीर कुमार को गोली मारने का आरोप लगा है. घायल युवक सुधीर के पिता ने बताया कि ओकरी ओपी के थानाध्यक्ष चंद्रहास कुमार अनंतपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच मेरा लड़का सुधीर कुमार वहां से गुजर रहा था जिसके पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने के कारण पुलिस को देख कर वह भागना चाहा.
भागता देख पुलिस ने कुछ दूर तक पीछा कर मेरे लड़के को गोली मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में परिजनों के द्वारा कराया जा रहा है. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक सुधीर कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है, हालांकि डॉक्टरों ने काफी मशक्कत के बाद शरीर से गोली को निकाल दिया है लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
इस मामले में जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि घोसी सर्किल इंस्पेक्टर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय को घटनास्थल पर जाकर जांच करने का आदेश दिया है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी सच्चाई होगी आगे की कार्रवाई की जाएगी. घायल युवक सुधीर कुमार के पिता रवीन्द्र यादव ने बताया कि सुबह लगभग दस बजे हम अपने लड़के को जहानाबाद जिले के बंधुगंज बाजार में किसी जरूरी काम के लिए भेजे थे और वह मोटरसाइकिल से वो जा रहा था. इसी बीच ये घटना हुई.
ओकरी ओपी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के समीप पुलिस वाहन चेकिंग चल रहा था, वाहन चेकिंग के डर से मेरा लड़का भागने लगा. इसी भागने के दौरान पुलिस ने गोली चला दी जिससे मेरा लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका अभी हम लोग इलाज करवा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Jehanabad, Jehanabad news
FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 17:48 IST