रिपोर्ट – अविनाश सिंह
लखीसराय. जीवन में हर व्यक्ति तरक्की करना चाहता है. उसकी ख्वाइश रहती है कि सदैव उस पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे और उसके खजाने कुबेर की तरह भरे रहें. इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत भी करता है. उसे मेहनत अनुरूप सफलता भी मिलती है, लेकिन समस्या यह होती है कि उसकी कमाई उसकी तिजौरी में टिकती ही नहीं है. आपदा- विपदा या किसी अन्य कारणों से उसका अर्जित किया धन खर्च हो जाता है और उसकी तिजौरी खाली हो जाती है. आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो वस्तु शास्त्र के इस नियम को अपनाने से आप समस्या से मुक्ति पा सकते हैं.
वास्तु शास्त्र में 16 दिशाओं का किया गया है वर्णन
अगर व्यक्ति लाख मेहनत के बाद कमाए गए पैसे को संरक्षित नहीं कर पाता है तो उसे इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि कहीं उसके घर में वास्तु दोष तो नहीं है. जो परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, वास्तु शास्त्र में कुल 16 दिशाओं का वर्णन किया गया है. जिसमें प्रत्येक दिशा का एक विशेष महत्व है. आपके घर में रखी जाने वाली हर एक वस्तु के लिए एक दिशा निर्धारित की गई है. जिसमें घर के तिजौरी के लिए भी एक विशेष दिशा का निर्धारण किया गया है.
इसके मुताबिक आपकी तिजौरी उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में होनी चाहिए. अगर आपकी तिजौरी किसी अन्य दिशा में रखी है तो आप वास्तु दोष से पीड़ित हैं. ऐसे में आप यथाशीघ्र अपने तिजौरी को उत्तर या पूर्व की दिशा में रख दें. जिससे आपकी परेशानी कम हो सके. हालांकि इसके साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण बातें भी है जिसका आपको ध्यान रखना है तभी आपको पूर्ण लाभ मिल पाएगा.
इन उपायों से मिलेगी मदद
कई लोग अपनी तिजौरी को वास्तु शास्त्र में वर्णित दिशाओं में रखें हैं, लेकिन उसके बाद भी उन्हें आशा अनुरूप लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको इन बातों का ध्यान रखना है. जिससे मिलने वाला लाभ आपको अचरज में डाल देगा. दरअसल, लोग कभी-कभी छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिसके कारण उन्हें आशा के अनुरूप फल की प्राप्ति नहीं होती है. ऐसे में उचित दिशा के चयन के साथ यह ध्यान रखना है कि तिजौरी वाला स्थान सदा सुगंधित हो. इसके लिए आप अगरबत्ती, धूपबत्ती, धूप या फिर सैंट का भी प्रयोग कर सकते हैं.
तिजौरी के दरवाजे पर कमल के आसन पर विराजमान मां महालक्ष्मी की धातु की प्रतिमा लगाएं. अगर संभव नहीं हो तो आप ऐसी तस्वीर भी चिपका सकते हैं. ध्यान रहे कि जिस कमरे में आपकी तिजौरी रखी हुई है उसमें एक ही दरवाजा हो. अगर कोई व्यक्ति इन सभी बातों का बारीकी से ध्यान रखता है और पालन करता है तो उस पर सदैव मां महालक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Latest hindi news
FIRST PUBLISHED : March 29, 2023, 15:26 IST