लखीसराय. बिहार पुलिस की एसआईटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी. एसआईटी की टीम ने कुख्यात अपराधी गौरव कुमार को बेगूसराय जिले के रामदीरी गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गौरव सिंह पर बीते 30 मार्च को वीरूपुर थाना के टाल शर्मा में मेला के दौरान अंधाधुंध फायरिंग कर श्रवण सिंह की हत्या, और राजू सिंह को गोली मारने सहित बेगूसराय के मटिहानी, बरौनी, नगर थाना बेगूसराय एवं लखीसराय के कबैया थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं.
एसपी एसपी पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार गौरव सिंह कुख्यात अपराधी टिट्टू धमाका के गिरोह का सदस्य है और लगातार लखीसराय जिले में वर्चस्व कायम करने के लिए टिट्टू धमाका के साथ मिलकर आपराधिक वारदात का अंजाम देने में जुटा है. बीते 30 मार्च को वीरूपुर थाना क्षेत्र के टाल शर्मा गांव में मेला के दौरान टिट्टू धमाका और प्रिंस सिंह के साथ सात-आठ की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर श्रवण कुमार की हत्या कर दी थी. इस घटना में राजू कुमार पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था जिसके बाद एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया.
इस टीम में बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, वीरूपुर थानाध्यक्ष रामशरण पासवान, पिपरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, नगर थाना एसआई अनामिका कुमारी, डीआईयू प्रभारी शशिभूषण, विभूति शामिल थे. एसआईटी टीम को सूचना मिली कि इस घटना में शामिल गौरव सिंह अपने घर बेगूसराय के रामदीरी में है, इसी सूचना पर एसआईटी की टीम छापेमारी कर गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी से लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गौरव सिंह पर लखीसराय थाना कांड संख्या 232/16, मटिहानी थाना कांड संख्या 57/16,नगर थाना बेगूसराय कांड संख्या 832/14, बरौनी थाना कांड संख्या 101/17 दर्ज है.
फिलहाल पुलिस लखीसराय, बेगूसराय एवं आसपास के जिलों में इसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि एसआईटी की टीम लगातार कुख्यात टिट्टू धमाका के गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News
FIRST PUBLISHED : April 04, 2023, 15:44 IST