fbpx

पोती से छेड़खानी का दादा ने किया विरोध तो गंवानी पड़ी जान, आरोपियों ने पीट-पीटकर की हत्या

पोती से छेड़खानी का दादा ने किया विरोध तो गंवानी पड़ी जान, आरोपियों ने पीट-पीटकर की हत्या

मधुबनी. बिहार के मधुबनी में एक हैरान कर देना वाक्या सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग की सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर हत्या कर दी गई की क्योंकि उसने अपनी पोती के साथ हुई छेड़खानी की घटना का विरोध किया था और शिकायत करने आरोपियों के घर पहुंच गया. मामला मधुबनी के पकरी गांव का है. लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की शिकायत करना बुजुर्ग को इतना महंगा साबित होगा गांव के लोगो ने भी ऐसा नही सोचा था.

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना सोमवार को करीब 3 बजे दिन में घटी. मृतक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्रीचन राम थे जिनकी उम्र तकरीबन 65 साल थी. मृतक पुत्र डोमन राम ने बताया कि उसकी बेटी के साथ उसके गांव के युवक रौशन राम ने छेड़छाड़ की. इस मामले की शिकायत आरोपी युवक के परिवारवालों से करने के लिए उसके पिता उसके घर  गये थे. उसी दौरान आरोपी और उसके परिवारवालों द्वारा उसके पिता की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें मार डाला गया.

परिजनों द्वारा मृतक को बेहोश समझ कर इलाज के लिए उसे मधवापुर सीएचसी पहुंचाया लेकिन, वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो ने बताया कि श्रीचन की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गयी थी. साहरघाट थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार की तरफ से फिलहाल लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस की नजर इस घटना पर है. शिकायत मिलने के आधार पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जायेगी.

Tags: Bihar News, Crime News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *