fbpx

बेली रोड पर रोक के बाद भी चल रहीं 2500 से अधिक ई-रिक्शा | More than 2500 e-rickshaws running even after ban on Bailey Road

Quiz banner

पटना26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ई-रिक्शा।

बेली रोड समेत राजधानी की मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है। इसके बावजूद केवल बेली रोड पर ही 2500 से अधिक ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है। चूंकि ई-रिक्शा की स्पीड काफी कम होती है, इसलिए दूसरे वाहनों को पास देने में समय लगता है। रूकनपुरा, राजाबाजार, चिड़ियाघर गेट नंबर एक, पुनाईचक, इनकम टैक्स सहित अन्य जगहों पर इससे जाम की स्थिति बनी रहती है। ई-रिक्शा परिचालन के लिए 16 मार्ग निर्धारित हैं। अन्य मार्गों पर चलाते पकड़े जाने पर 5000 रुपए तक जुर्माना हो सकता है।

इन रूटों पर ही अनुमति

  • आशियाना-दीघा के बीच
  • अशोक राजपथ
  • ईको पार्क-पटना जंक्शन
  • मछुआटोली चौक से राजेंद्रनगर
  • जगदेव पथ से रेल गुमटी होते फुलवारी टमटम पड़ाव
  • गांधी मैदान-राजापुर पुल
  • नाला रोड
  • बोरिंग रोड से राजापुल-अशोक राजपथ
  • हड़ताली मोड़ से कुर्जी
  • कंकड़बाग कॉलोनी

अनुमति नहीं

  • अनीसाबाद-फुलवारी रोड
  • हार्डिंग रोड
  • फ्रेजर रोड
  • अनीसाबाद-जीपीओ गोलंबर
  • 90 फीट न्यू बाइपास
  • राजेंद्रनगर मेन रोड
  • बेउर बाइपास
  • बेली रोड

वाहनों के परिचालन के लिए रूट का निर्धारण किया गया है। लेकिन अनुपालन में परेशानी हो रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ विचार करके कार्रवाई की जाएगी ताकि आमलोगों को मुख्य सड़कों पर जाम से निजात मिल सके। -अनिल कुमार, ट्रैफिक एसपी

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *