रिपोर्ट: सिद्धांत राज
मुंगेर. जिला मुख्यालय के शेरपुर में पहली बार 32 कहारों के कंधे के सहारे प्रसिद्ध और प्राचीन श्री श्री 108 श्री बड़ी बसंती दुर्गा महारानी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. विसर्जन शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं माता की प्रतिमा विसर्जन में लगे भक्त की माता के नाम का जोरदार जयकारा लगा रहे थे. जिससे मुंगेर शहरी क्षेत्र का मां दुर्गे के जयकारे से गुंजायमान हो रहा था. वहीं बड़ी दुर्गा महारानी की विसर्जन शोभायात्रा जहां से भी गुजर रही थी उस मुहल्ले के लोग माता की प्रतिमा और कहारों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे. माता रानी के स्वागत में भक्त गण द्वारा जगह-जगह सड़कों पर फूल और गुलाल से बने रंगोली का नजारा दिखा.
मुंगेर में शहरवासियों के इस तरह के कार्य से दूरदराज इलाके से आए भक्तगण सराहना सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. हजारों श्रद्धालुओं के साथ माता की प्रतिमा का विसर्जन यात्रा शक्तिपीठ चंडिका स्थान, दलहट्टा दुर्गा स्थान, बासुदेवपुर दुर्गा स्थान समेत कई मोहल्लों से होकर गुजरी. इन मोहल्लों में बड़ी संख्या में महिलाओं के द्वारा मां की भव्य प्रतिमा की आरती कर विदाई दी गई. वहीं विसर्जन शोभायात्रा को नियंत्रित और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस जवान तैनात रहे.
इतिहास ने पहली बार 32 कहारों के कंधे पर माता को दी गई विदाई
मंदिर समिति के सचिव गोपाल प्रसाद ने बताया की इतिहास में पहली बार शेरपुर वाली श्री श्री 108 श्री बड़ी दुर्गा महारानी का विसर्जन 32 कहारों के कंधे पर कराया जा रहा है. सहयोग रहा. नगर वासियों के सहयोग से अभिभूत होकर सचिव लोगों को बधाई भी दी. जिस तरह से माता का विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया वह काबिले तारीफ है. हालांकि इसविसर्जन यात्रा में प्रशासनिक अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 13:36 IST