fbpx

उत्तर रेलवे के रसुइया व बनथरा स्टेशन पर होना है एनआई कार्य, दर्जनभर ट्रेन के बदले गए रूट | NI work to be done at Rasuiya and Banthara stations of Northern Railway, routes changed for a dozen trains

Quiz banner

समस्तीपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

समस्तीपुर में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के रसुइया और बनथरा स्टेशन पर एनआई कार्य को देखते हुए समस्तीपुर स्टेशन से गुजरने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों का परिचालन 13 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है। वहीं 12 जोड़ी ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के रसुइया और बनथरा स्टेशन पर एनआई कार्य को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 06.04.2023 से 10.04.2023 तक रद्द कर दिया है। गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 08.04. 2023 से 10.04.2023 तक रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस का परिचालन 07.04.2023 एवं 11.04.2023 को रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 09.04.2023 से 13.04.2023 तक रद्द रहेगा। गाड़ी संख्या 12328 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 08.04.2023 एवं 12.04.2023 को रद्द रहेगा गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 09.04.2023 से 11.04.2023 को रद्द रहेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

08 एवं 11 अप्रैल को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर पीलीभीत के रास्ते जाएगी। 07, 09 एवं 10 अप्रैल को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर – टनकपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर – पीलीभीत के रास्ते जाएगी। 09, 10 एवं 11 अप्रैल को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद के रास्ते जाएगी। 09 10 एवं 11 अप्रैल को दानापुर से खुलने वाली 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर- गाजियाबाद के रास्ते जाएगी। 10 एवं 12 अप्रैल को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर- सिंगराली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत शाहजहांपुर के रास्ते जाएगी। 08, 09 एवं 11 अप्रैल को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर- शक्तिनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पीलीभीत शाहजहांपुर के रास्ते जाएगी।

09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी। 09, 10 एवं 11 अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से खुलने वाली 13258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी। 07 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा- कानपुर – लखनऊ के रास्ते जाएगी। 11 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 15098 जम्मूतवी – भागलपुरएक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर मेरठ सिटी-खुर्जा- कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी। 09 एवं 10 अप्रैल को जम्मूतवी से खुलने वाली 12332 जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सहारनपुर मेरठ सिटी-खुर्जा- कानपुर-लखनऊ के रास्ते जाएगी ।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *