fbpx

एरिया कमांडर है सुनील मरांडी, हथियार के साथ सुरक्षाबलों ने दबोचा | Notorious Naxalite arrested in Jamui, Sunil Marandi is the area commander, security forces caught him with weapons

Quiz banner

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Jamui
  • Notorious Naxalite Arrested In Jamui, Sunil Marandi Is The Area Commander, Security Forces Caught Him With Weapons

जमुई3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हथियार के साथ गिरफ्तार कुख्यात नक्सली।

जमुई में कुख्यात नक्सली सुनील मरांडी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पिछले 2 सालों से सुनील बिहार-झारखंड के बॉर्डर एरिया में आतंक पर्याय बन चुका था। कुख्यात नक्सली सुनील मरांडी को सुरक्षाबलों ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कुख्यात नक्सली परवेज दा का बेहद करीबी बताया जाता है। बताते चले की परवेज दा बिहार-झारखंड-उत्तरी छत्तीसगढ़ एरिया कमेटी का सदस्य व झारखंड-बिहार जोन का प्रभारी है।

गिरफ्तार नक्सली की फाइल फोटो।

गिरफ्तार नक्सली की फाइल फोटो।

गिरफ्तार नक्सली सुनील मरांडी चकाई थाना क्षेत्र के बोगी पंचायत के टोला पहाड़ गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी गुरुवार को चरका पत्थर और चकाई थाना की सीमा पर स्थित कथावर जंगल से होने की बात बताई जाती है। दो वर्ष पूर्व सुनील मरांडी ने अपने ही गांव के पिता- पुत्र अर्जुन हेमब्रम एवं चतुर हेमब्रम को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा भी इलाके में संवेदक से लेवी मांगने को लेकर उस पर आधा दर्जन मामले कई थानों में दर्ज बताए जाते हैं।

सूत्रों कि माने तो पुलिस के वरीय अधिकारी सुनील से पूछताछ करने मे जुटे हैं । बताया जाता है कि सुनील की निशानदेही पर इलाके में पुलिस छापेमारी अभियान भी चला रही है। सुनील पिछले कई वर्षों से गिरिडीह व जमुई के चकाई, खैरा, चरकापथर इलाके में नक्सली गतिविधियों में सक्रिय रहा है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *