पटना39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लंदन में रहने वाली एनआरआई अर्चना कुमारी के साथ 30 लाख रुपए की ठगी हुई है।
लंदन में रहने वाली एनआरआई अर्चना कुमारी के साथ 30 लाख रुपए की ठगी हुई है। ठगी का आरोप अर्चना ने पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र में रहने वाले पिता-पुत्र पर लगाया है। अर्चना मूलरूप से बेगूसराय स्थित दिनकर नगर की रहने वाली हैं। उन्होंने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में गांधी मूर्ति के पास जमीन खरीदी थी। उनका आरोप है कि 30 लाख रुपए लेकर बाप-बेटे ने उन्हें गैर मजरुआ आम जमीन रजिस्ट्री करा दी। शास्त्रीनगर थाना में दोनों बाप-बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पैसा मांगने पर मारपीट का आरोप
अर्चना ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2015 के नवंबर महीने में तीस लाख रुपए देकर जमीन रजिस्ट्री करवाई थी। वो अपने परिवार के साथ लंदन में रहती हैं। साल 2021 में उन्हें जानकारी मिली कि उनकी जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है। जांच में यह बात आई कि आरोपित ने जो जमीन रजिस्ट्री किया है वह गैर मजरुआ आम जमीन का लोकेशन है।
इसके बाद दोनों बाप बेटों के बीच बातचीत हुई और दोनों अक्टूबर 2022 तक पैसे वापस कर देने को तैयार हुए लेकिन अब तक नहीं किया है। अर्चना ने कहा कि जब वो फोन करती हैं तो कोई उनका फोन नहीं उठाता है। उनके एक संबंधी दोनों बाप बेटे के पास पैसा मांगने गए तो उनके साथ मारपीट की गई।