fbpx

8 केजी गीली अफीम के साथ एक गिरफ्तार, भागने की फिराक में था | One arrested with 8 kg wet opium in gaya; bihar bhaskar latest news

Quiz banner

गया21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गया जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में तैनात 29 बटालियन एसएसबी और डुमरिया थाने की पुलिस ने आठ किलो अफीम के साथ एक युवक को अरेस्ट किया है। पुलिस का कहना है कि अफीम तरल है। वह सूखा हुआ नहीं है। गीला अफीम को पाउडर बनाए जाने की प्रक्रिया अभी बाकी थी।

पुलिस के हत्थे चढ़ गया

इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस का कहना है कि गीले अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपए से अधिक हो सकती है। पुलिस और एसएसबी का कहना है कि उसे सूचना मिली थी कि जंगल से रविवार को गीली अफीम को ठिकाने लगाने की तैयारी डुमरिया के जंगल क्षेत्र में तस्करों की ओर से की जा रही है। इस सूचना के आधार पर एसएसबी के सहायक कमांडेंट शिवांक पांडेय व इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार, डुमरिया थानाध्यक्ष पवन कुमार जंगल में सर्च करने को निकले।

भारी मात्रा में अफीम निकाली गई

कुंदरी गांव के निकट टीम ने एक बाइक सवार को रोका। बाइक सवार के पास जार थी। जार की तलाशी ली गई तो उसमें से भारी मात्रा में अफीम निकली। इस पर उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान योगेंद्र सिंह भोक्ता के रूप में दी है। वह औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पिछुलिया गांव का रहने वाला है। डुमरिया थाना क्षेत्र में अफीम लेने के लिए आया था।

मदनपुर के जंगल में प्रवेश कर सकता था

वह अफीम लेकर मदनपुर वापस जाने को निकला था। सूत्रों का कहना है कि थोड़ी सी देर से पुलिस पहुंचती तो तस्कर मदनपुर के जंगल में प्रवेश कर जाता। तस्कर को एसएसबी ने डुमरिया पुलिस को सौंप दिया है। डुमरिया पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *