हाइलाइट्स
लैंड फॉर जॉब केस में तेजस्वी यादव से सीबीआई की पूछताछ.
जमीन के बदले नौकरी केस में मीसा भारती से ईडी की पूछताछ.
नई दिल्ली/पटना. नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई आज एक बार फिर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि ये पूछताछ नई दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में की जाएगी. जानकारी के अनुसार, तेजस्वी से पूछताछ के लिए सीबीआई ने सवालों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर रखी है. बता दें कि आज ही लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालाय यानी ईडी की टीम के द्वारा लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की जाएगी.
वहीं, तेजस्वी यादव से सीबीआई मुख्यालय (CBI Headquarter) में पूछताछ होगी. मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई की पूछताछ काफी लंबी चल सकती है. घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव से कई अहम सवाल किए जा सकते हैं. बता दें कि तेजस्वी को इससे पहले भी कई बार सीबीआई ने समन भेजा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी से इस घोटाले के बारे में सारी जानकारी ली जाएगी, साथ ही ये भी पूछा जाएगा कि किन लोगों से कितने पैसे लेकर कौन से नौकरी रेलवे में दी गई. सबसे बड़ा सवाल ये हो सकता है कि घोटाले के पैसे जिस कंपनी में डाले गए उसके डायरेक्टर खुद तेजस्वी यादव हैं तो फिर ये कैसे हुआ. इसके साथ ही यह भी पूछा जाएगा कि उनका इस घोटाले से क्या कनेक्शन है.
आपके शहर से (पटना)
यहां यह भी बता दें कि सीबीआई ने इससे पहले तेजस्वी यादव को तीन बार समन भेजा था, लेकिन हर बार उन्होंने बहाना बना दिया था. उन्होंने ये कहा कि विधानसभा का सत्र चल रहा है तो कभी ये कहा कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है. इसलिए वो अभी सीबीआई के सामने पेश नहीं हो सकते. लेकिन, जब सीबीआई ने उन्हें ये आश्वासन दिया कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा केवल पूछताछ होगी, जिसके बाद अब वो सीबीआई के सामने पेश हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, CBI investigation, CBI Probe, Patna News Update, RJD leader Tejaswi Yadav
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 10:27 IST