रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. अगर आप 12 वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए कोर्स ढूंढ रहे हैं तो एक बेहतर कैरियर विकल्प आर्किटेक्चर भी हो सकता है. अगर आपको भवनों के डिजाइन में रुचि है तो आप आर्किटेक्चर का कोर्स कर सकते हैं. देश में ऐसे कई कॉलेज हैं जो इस तरह की कोर्स करवाती है. इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ से 12वीं करने के बाद ग्रेजुएट लेवल पर आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स के लिए द काउंसिल ऑफ ऑर्किटेक्चर, ऑल इंडिया आधार पर परीक्षा का आयोजन करती है, बी. ऑक कोर्स पांच वर्ष का होता है.
आर्किटेक्चर किसे कहते हैं
अगर आर्किटेक्चर की परिभाषा की बात करें तो किसी भी इमारत की योजना डिजाइन और निर्माण करने वाले को आर्किटेक्चर कहते हैं. एक आर्किटेक्चर का काम होता है कि वह पहले किसी भी संरचना के बारे में एक प्लान बनाए और फिर उस का डिजाइन तैयार करे और बाद में उसका निर्माण करवाए. आज हम जितने भी बड़े-बड़े बांध, इमारत देखते हैं यह सभी आर्किटेक्चर द्वारा ही डिजाइन किए जाते हैं.
कोर्स की जानकारी
आर्किटेक्चर बनने के लिए आपको इसका कोर्स करना पड़ेगा. इसके लिए 12वीं कक्षा में गणित और इंग्लिश के साथ पास होना अनिवार्य है. इंग्लिश और गणित के साथ में कम से कम 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. वहीं अगर आपने 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप आर्किटेक्चर की डिग्री ले सकते हैं. इसके लिए आपको 12वीं कक्षा में पास होना भी जरूरी नहीं होगा. आर्किटेक्चर बनने के लिए जहां आप 10वीं के बाद तीन साल का आर्किटेक्ट में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. वहीं 12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर और पीएचडी भी कर सकते हैं.
आपके शहर से (पटना)
पटना में कॉलेज
अगर आप पटना में रहकर आर्किटेक्चर की पढ़ाई करना चाहते हैं तो एनआईटी पटना, बीआईटी पटना और एकेयू आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. इन कॉलेजों में जेईई और नाटा परीक्षा के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा देश के स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर एनआईटी, तिरुचिरापल्ली जैसे कॉलेजों में भी दाखिला ले सकते हैं. नाटा के लिए 20 मार्च से फॉर्म भरे जाने लगेंगे. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nata.in पर विशेष जानकारी ले सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 19:24 IST