रिपोर्ट – उधव कृष्ण
Gold Rate Today in Patna: पटना सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. बिहार के सबसे बड़े सर्राफा बाजार में बुधवार (5 अप्रैल) को 22 कैरेट और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 250 रुपये की तेजी दिखी है. हालांकि चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता के मुताबिक, बुधवार को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये के इजाफे के साथ 56,250 रुपये हो गई है. वहीं, कल तक इसका रेट 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. इसके अलावा 24 कैरेट शुद्ध सोने की मंगलवार को कीमत 61,900 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, बुधवार (5 अप्रैल) को इसमें 250 रुपये का इजाफा हुआ है. इसके बाद आज 24 कैरेट सोना 62,150 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है.
आपके शहर से (पटना)
चांदी के भाव में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी
पटना सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मंगलवार को इसकी कीमत 72,500 थी और आज भी यही है.राजधानी पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि चांदी के रेट में भी जल्द ही बदलाव देखने को मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold price News, Gold Rate Today, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 10:06 IST