fbpx

Patna News : साइकिल के रीम से बनाएं ठनका से बचाने वाला यंत्र, जानें कितने रुपए में बनकर हो जाएगा तैयार

Patna News : साइकिल के रीम से बनाएं ठनका से बचाने वाला यंत्र, जानें कितने रुपए में बनकर हो जाएगा तैयार

पटना. अक्सर ठनका गिरने से लोगों की मौत हो जाती है. ठनका गिरने के दौरान लोग घरों में रहने की सलाह देते हैं. लेकिन जरा सोचिए अगर घर पर ही ठनका गिर जाए तो क्या होगा. इसी को रोकने के लिए आपदा विभाग मात्र 1500 से 2000 रुपए में ठनका से बचाने वाला यंत्र या फिर तड़ित चालक लगाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहा है.

दशकों पहले लोग त्रिशूल का प्रयोग करते थे लेकिन अब आपको साइकिल की रीम से भी तड़ित चालक बनाया जा सकता है. कैरिटस इंडिया की तरफ से अभिषेक बताते हैं कि यह बेहद कम लागत में बनने वाला मॉडल है. इसको हर कोई अपने घर में लगा सकता है.

अभिषेक बताते हैं कि इसके लिए सिर्फ साइकिल का रीम, कॉपर तार और बांस की जरूरत पड़ेगी.घर से 2 से 3 फीट की दूरी पर 7 फीट का एक गड्ढा कर दें. उसमें नमक और कोयला डाल दें. इसके बाद बांस के उपर रीम को बांध दें. साथ ही रीम में कॉपर तार को अच्छे से लपेट दें और एक फीट का नुकीला तार रीम से उपर कर दें. फिर उस बांस को गड्ढा में डाल दें.

मात्र 1500 से लेकर 2000 रुपए के बीच यह तड़ित चालक बनकर तैयार हो जाएगा, जो ठनका के दौरान आपको और आपके घर को सुरक्षा देगा. वे कहते हैं कि पहले लोग त्रिशूल का प्रयोग करते थे. इसके अलावा इंद्रव्रज ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं, जो ठनका गिरने के 45 मिनट पहले आपको सूचित कर देगा.

यह एक ऐसा यंत्र है, जो कॉपर का बना होता है. इसे हमेशा घर के छत पर लगाया जाता है. तारों के द्वारा इसकी अर्थिंग कर जमीन में गाड़ दिया जाता है. ये ऊपर से थोड़ा पतला और नीचे से मोटा होता है. इससे ज्यादा पावर करंट भी सीधे जमीन में चला जाता है. यही कारण है कि खतरा काफी कम हो जाता है. अभिषेक बताते हैं कि यह एक कॉपर का रॉड होता है, जिसका ऊपरी सिरा नुकीला होता है.

इसे भवन के सबसे ऊपरी भाग पर लगा देते हैं. धातु की छड़ के दूसरे सिरे को नमी वाली भूमि में 6-8 मीटर गहरा खोदकर कॉपर के प्लेट या रॉड से जोड़ देते हैं. जब आसमान से बिजली गिरती है तो यह रॉड कंडक्टिव बन जाता है, जिससे यह ऊपर से हाई वोल्टेज को अब्जॉर्ब कर लेता है और जमीन में लेकर चला जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 11:07 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *