fbpx

Train Update: पूर्व मध्य रेलवे ने 4 ट्रेनें अस्थायी तौर पर रद्द कर दी हैं, जानें ट्रेनों के नाम

Train Update: पूर्व मध्य रेलवे ने 4 ट्रेनें अस्थायी तौर पर रद्द कर दी हैं, जानें ट्रेनों के नाम

रिपोर्ट : सच्चिदानंद

पटना. ट्रेन से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें. कल यानी गुरुवार को दुर्ग से चलकर राजेंद्र नगर टर्मिनल आनेवाली 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं आएगी. इसके साथ ही 3 दूसरे ट्रेनों का भी परिचालन रद्द कर दिया गया है. इन कैंसल ट्रेनों में बिहार के थावे और झारखंड के बरकाकाना और नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं. आपको बता दें कि आदिवासी कुर्मी समाज के द्वारा आद्रा-चांडिल रेलखंड के कुस्तौर स्टेशन पर प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है.

आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा खड़गपुर मंडल के खड़गपुर जंक्शन-टाटा रेलखंड पर स्थित खेमासुली स्टेशन और आद्रा मंडल के आद्रा-चांडिल रेलखंड के कुस्तौर स्टेशन पर होने वाले धरना प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल की 4 ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. रद्द ट्रेनों में थावे से 5 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस शामिल है. इसके अलावा बरकाकाना से 5 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 08642 बरकाकाना-आद्रा मेमू स्पेशल और नेसुबो गोमा से 5 अप्रैल को ही प्रस्थान करनेवाली गाड़ी संख्या 18115 नेसुबो गोमा-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस को भी अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. साथ ही कल दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन भी रद्द रहेगा.

आपके शहर से (पटना)

प्रदर्शन है रद्द होने का कारण

सोनपुर मंडल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में आदिवासी कुर्मी समाज ने अनुसूचित जनजाति में शामिल करने और सरना धर्म को मान्यता देने को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. साथ ही अनिश्चितकालीन ट्रेनों के परिचालन को रोकने का भी ऐलान किया है. इनका प्रदर्शन खड़गपुर जंक्शन-टाटा रेल रूट पर खेमासुली स्टेशन और आद्रा-चांडिल रेल रूट के कुस्तौर स्टेशन पर चल रहा है. इस कारण पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने कुल 4 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.

Tags: East Central Railway, PATNA NEWS, Train Canceled

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *