fbpx

18 महीने बाद छापेमारी कर मुजफ्फरपुर से बड़े भाई को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार | Patna police arrested elder brother from Muzaffarpur after raiding after 18 months

Quiz banner

पटना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गिरफ्तार अपराधी।

जन अधिकार पार्टी के नेता आनंद कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह पर हुए जानलेवा हमलले का खुलासा हो गया हैं। जाप नेता के ऊपर गोलियां, किसी और ने नहीं बल्कि उनके अपने ही बड़े भाई ने चलवाई थी। पटना पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है। इसके बाद से ही पुलिस की टीम डब्बू सिंह के बड़े भाई अनिल सिंह को तलाश रही थी। जो अब पूरी हो गई है। अपने इनपुट के आधार पर पाटलीपुत्र थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर अनिल सिंह को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को पटना लाया गया। फिर अनिल सिंह से पूछताछ और फिर उसे जेल भेज दिया गया।पाटलिपुत्रा के थानेदार एसके शाही ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि अनिल सिंह के घर पर ही डब्बू सिंह को गोली मारने की साजिश रची गई थी। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

18 सितंबर 2021 की देर रात अपराधियों ने मारी थी गोलीजाप नेता के ऊपर पटना में 13 सितंबर 2021 की देर रात जानलेवा हमला हुआ था। उस वक्त पाटलीपुत्रा के 155 डी स्थित घर के गेट पर ही डब्बू सिंह खड़े थे। तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में डब्बू सिंह के बयान पर उनके अपने छोटे भाई अमित कुमार सिंह उर्फ बीरू उर्फ शेखर, बड़े भाई अनिल सिंह, अनिल सिंह के ड्राइवर राहुल कुमार और एक अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए अमित कुमार सिंह उर्फ बीरू, शूटर ऋषि सरदार, ड्राइवर राहुल को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि अनिल सिंह के जगदेव पथ स्थित घर पर ही पूरी साजिश रची गई थी। अनिल सिंह के घर से ही शूटर ऋषि सरदार का कपड़ा भी बरामद हुआ था। ऋषि ने पिस्टल का डर दिखाकर दो लोगों का मोबाइल लूट लिया था और लूटा गया मोबाइल भी अनिल सिंह के घर से ही पुलिस ने बरामद की थी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *