पटना.फिल्म स्टार जॉन अब्राहम से लेकर क्रिकेटर एमएस धोनी और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एसएस बोबडे को भी बाइक राइडिंग का शौक है. बिहार की राजधानी पटना में भी युवाओं में बाइक राइडिंग का क्रेज देखने को मिलता है. पर कई बार स्टाइल के चक्कर में युवा सेफ्टी को नजरंदाज कर देते हैं, जिसके परिणाम भयावह हो सकते हैं. 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल लगभग 1.5 लाख लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत होती है. इसमें लगभग 60% सड़क दुर्घटनाएं तेज गति के कारण होती है.
गाड़ियों में हेडलाइट की बेहतरीन फीचर
बाइक राइडर आशीष कुमार की मानें तो कंपनी द्वारा ही आधुनिक गाड़ियों में अच्छे हेडलाइट की फीचर भी दी जाती है, जिससे रात के समय बाइक राइड करते वक्त सड़क की दृश्यता अच्छी बनी रहती है. राजा बताते हैं कि प्रोजेक्टर हेडलाइट से घुप अंधेरे में भीरोड की विजिबिलिटी अच्छी खासी हो जाती है.इन सब के आलावा आप कई फीचर अपनी पुरानी गाड़ियों में अलग से भी लगवा सकते हैं.
सेफ्टी के साथ स्टाइलिश भी है राइडिंग जैकेट
राइडिंग जैकेट दुर्घटनाओं के प्रभाव को कम करता है. यह जैकेट आपके स्टाइल स्टेटमेंट को भी शो करता है. पटना के बाइक राइडर आशीष कुमार उर्फ राजा बताते हैं कि उनका जैकेट 8000 रुपए का है. जैकेट में हाथों की हड्डी ‘रेडियस’ और ‘अल्ना’ को बचाने के लिए एक्स्ट्रा पैड है. इसमें ऐसे मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, जो रात में लाइट पड़ने पर ग्लो करता है.इसके अलावा सर्दियों में तो यह जैकेट आपको बाइक राइडिंग के दौरान गर्माहट भी देगा. राइडिंग जैकेट राजधानी की दुकानों के साथ कई ई-कॉमर्स साइट पर भी किफायती कीमतों पर उपलब्ध है.
ट्रेंडी हेलमेट से बन सकते हैं स्टाइल आइकन
अक्सर देखने को मिलता है कि जो लोग सेफ्टी का ध्यान रखते हुए ड्राइव करते हैं, उन्हें भी दूसरे की लापरवाही से नुकसान होता है. ऐसे में आप अगर बाइक राइडिंग के समय हेलमेट पहने रहते हैं, तो आपकी जान बचने की संभावना ज्यादा होती है. आशीष बताते हैं कि आईएसआई मार्का के साथ बढ़िया फीचर वाले हेलमेट न सिर्फ आपके सिर को सुरक्षित रखता है, बल्कि यह आपको अच्छा लुक भी देता है. कई आधुनिक हेलमेट ट्रेंडी फीचर के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें ब्लूटूथ सिस्टम के साथ स्विच ग्लास ओपनिंग जैसे फीचर्स होते हैं, इसके अलावा कुछ हेलमेट एलईडी लाइट के साथ भी मिलते हैं, जो दूर से ही पहचान में आ जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : March 20, 2023, 15:12 IST