fbpx

फर्जी वीडियो केस: यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार लेकर आएगी तमिलनाडु पुलिस, मदुरई कोर्ट से मिली अनुमति

फर्जी वीडियो केस: यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार लेकर आएगी तमिलनाडु पुलिस, मदुरई कोर्ट से मिली अनुमति

हाइलाइट्स

तमिलनाडु पुलिस यूट्यूबर मनीष कश्यप से करेगी पूछताछ.
तमिलनाडु फर्जी वीडियो केस में अरेस्ट है यूट्यूबर मनीष कश्यप.
तमिलनाडु पुलिस यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर बिहार पहुंचेगी.

पटना. तमिलनाडु पुलिस के जांच और अनुसंधान के मनीष कश्यप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के अलावा अपने दर्ज केस के साक्ष्यों की पुष्टि के लिए मनीष कश्यप को बिहार लाएगी. पुलिस यहां पर भी जांच और अनुसंधान करेगी. इस दौरान तमिलनाडु पुलिस बिहार पुलिस से भी मदद लेगी. बता दें कि बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई के थीम 5 दिनों की रिमांड अवधि में मनीष कश्यप से पूछताछ के बाद उसके सहयोगी मनीष द्विवेदी समेत कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.

मनीष कश्यप के खिलाफ फर्जी वीडियो मामले में तमिलनाडु पुलिस ने 13 केस दर्ज किया है. तमिलनाडु में फर्जी वीडियो मामले में कुल 13 में 6 केस में मनीष कश्यप और उसकी सच तक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को नामजद आरोपी बनाया गया है. मदुरई कोर्ट द्वारा गुरुवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए मनीष कश्यप को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया है.

बता दें कि केवल कृष्णागिरी जिले में ही मनीष कश्यप के खिलाफ तीन केस दर्ज हैं. न्यायालय द्वारा यह भी आदेश दिया है गया है कि पूछताछ के दौरान मनीष कश्यप के वकील पुलिस रिमांड की अवधि में उससे मिल सकते हैं. हालांकि, पुलिस को मनीष कश्यप का मोबाइल नहीं मिल पाया है, अभी भी उसकी तलाश की जा रही है.

आपके शहर से (पटना)

मनीष कश्यप का मोबाइल कहां है और उसकी डिवाइस किस स्थिति में है, इस बात का पता लगाने में आर्थिक अपराध इकाई को 5 दिनों की रिमांड अवधि में कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन, जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों की मानें तो मनीष कश्यप के मोबाइल का लोकेशन मिल गया है और इस आधार पर जांच प्रक्रिया आगे बढ़ रही है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Crime In Bihar, Tamilnadu news, Youtuber

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *