सच्चिदानंद
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर-परिवार में एक बच्ची के रूप में नये सदस्य का आगमन हुआ है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सोमवार की सुबह 9.53 बजे तस्वीर ट्वीट कर एक बच्ची का पिता बनने की जानकारी दी. इसके बाद, लालू परिवार समेत आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. तेजस्वी यादव जहां पिता बने. वहीं, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव चाचा बन गए हैं.
परिवार में बिटिया के आगमन होने के बाद लालू परिवार समेत तमाम लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मना रहे हैं. कैबिनेट मंत्री तेजप्रताप यादव बिहार विधानसभा में मिठाई खिला कर साथी विधायकों के बीच खुशी मनाते देखे गए. उन्होंने कहा कि घर में देवी का आगमन हुआ है, अब सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.
आपके शहर से (पटना)
बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव बने बेटी के पिता
तेजस्वी यादव ने सोमवर की सुबह बच्ची की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. इसके बाद, उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी तेजस्वी और बच्ची की फोटो के साथ एक के बाद एक दो ट्वीट किये. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे.
तेजप्रताप यादव ने चाचा बनने की खुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे. साथ ही, उन्होंने कहा कि नवरात्र के इस पावन अवसर पर हमारे परिवार में नए सदस्य का आना इस बात का शुभ संकेत है कि शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा ने अपना आशीर्वाद दिया है. अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी. मेरे अर्जुन को पुत्री धन प्राप्ति पर ढेरों बधाई.
RJD कार्यालय में भी खूब बटी मिठाइयां
तेजस्वी यादव के पिता बनने पर राजधानी पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में भी खूब मिठाइयां बटी. एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए पार्टी के प्रवक्ता समेत तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की. इस मौके पर कोई खुद को दादा बनने की बधाई दे रहा था, तो कोई मौसी. आरजेडी की प्रवक्ता सारिका पासवान ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि रमजान, नवरात्रि और छठ पूजा के पावन अवसर पर तेजस्वी पिता बने, तो वहीं मैं भी मौसी बन गई. बिहार के तमाम आरजेडी समर्थकों में खूब उत्साह है, और सभी इसको शुभ संकेत मान रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Lalu Prasad Yadav, PATNA NEWS, RJD news, Tej Pratap Yadav, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 16:53 IST