हाइलाइट्स
तेजस्वी यादव पटना में पत्रकारों से बात कर रहे थे
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ये बिहार है, उल्टा करने वालों को सीधा किया जाएगा
बिहार में रामनवमी के बाद रोहतास और नालंदा में हिंसा भड़की थी
पटना. बिहार में रामवमी के दौरान हुई हिंसा और बढ़ते तनाव को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा कि रामनवमी में लगभग 118 जगहों पर शोभा यात्रा निकाली गई थी. हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा निकाली गई लेकिन दो जगह सासाराम और बिहारशरीफ में दंगा भड़काने का प्रयास किया गया उसको देखते हुए प्रशासन कार्रवाई कर रही है और लोगों को चिन्हित कर उसी हिसाब से कठोर कार्रवाई की जा रही है.
तेजस्वी ने कहा कि इस मामले में सैकड़ों लोगों को पकड़ा भी गया है. आपलोग समझ सकते हैं कि लगातार बिहार को टारगेट किया जा रहा है. पहले बिहार के लोगों को तमिलनाडु के लोगों से लड़ाने का प्रयास किया गया उसमें जब आप सफलता मिली तो यहां दंगा फसाद कराने का प्रयास किया गया. डिप्टी सीएम ने कहा कि इसको लेकर के सरकार पूरी तरह से गंभीर है और जो लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उन को बख्शा नहीं जाएगा. सत्ता रहे या ना रहे लेकिन अमन-चैन सद्भाव कायम रहेगा, इसके लिये चाहे जो करना पड़े हम लोग सब लोग करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि आप लोग जानते हैं जहां-जहां लोगों का प्रयास रहा है पूर्णिया की रैली के बाद लोग बौखलाए हुए हैं. इस तरह के दंगे को लेकर कौन लोगों ने क्या-क्या बोला क्या राजनीति है, बिहार के लोग समझदार हैं. कौन-कौन लोग इस तरह का काम करवाते हैं यह सब समझ रहे हैं. किसी को बख्शने का कोई सवाल पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि ये बिहार है.हम तो कहना चाहते हैं कि बिहार में जो उल्टा करेगा उसको सीधा कर देंगे. बिहार पर बुरी नजर डालने वालों को बिहारी उल्टा सीधा कर देंगे.
आपके शहर से (पटना)
तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार के लोगों से अपील करते हैं कि यह भाजपा और आरएसएस के चक्कर में मत पड़िये. यह लोग 15% का का डर दिखा रहे हैं 85% हिंदुओं पर असल मुद्दों पर से ध्यान भटका रहे हैं. ज्यादा बेरोजगार लोग हिंदू हैं. विशेष राज्य के दर्जे को लेकर अमित शाह ने कोई भी बात नहीं की. गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री की बजाय राज्यपाल से वार्ता की, इसको लेकर तेजस्वी यादव ने चिंता जताई और कहा कि इस पर क्या बोलें हम क्या दिखाने का प्रयास किया जा रहा है, क्या करने का प्रयास किया जा रहा है यह सब लोग समझ रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि पूरी साजिश और प्लांड रणनीति के तहत यह घटनाएं हुई है और इसकी तहकीकात की जा रही है. मुख्यमंत्री से हमारी बात हुई है डीजीपी से भी हमारी बात हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar politics, Tejashwi Yadav
FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 22:13 IST