रिपोर्ट- उधव कृष्ण
पटना. आरा-सासाराम/पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 54273/74 और 54271/72 सवारी गाड़ी का परिचालन 04 और 05 अप्रैल से पुनर्बहाल किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल की ओर से यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पीरो-बिक्रमंगज-सासाराम-भभुआ रोड के रास्ते आरा और पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के मध्य परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 54271/54272 आरा-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-आरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को आरा और पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर आरा और भभुआ रोड के बीच गाड़ी सं. 03618/03617 आरा-भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में 04 अप्रैल से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है.
आपके शहर से (पटना)
भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी सं. 03618 भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल 04 अप्रैल से भभुआ रोड से 19.05 बजे खुलकर 20.45 बजे सासाराम रूकते हुए देर रात्रि 01.15 बजे आरा पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03617 आरा-भभुआ रोड पैसेंजर स्पेशल दिनांक 05 अप्रैल से आरा से 13.00 बजे खुलकर 16.20 बजे सासाराम रूकते हुए 18.00 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल भभुआ रोड और आरा के बीच लगभग सभी छोट-बड़े स्टेशनों पर रूकेगी.
आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
इसी तरह आरा और सासाराम के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 54273/54274 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर को स्पेशल ट्रेन 03619/03620 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में 05 अप्रैल से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है. गाड़ी सं. 03619 आरा-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 05 अप्रैल से आरा से 02.30 बजे खुलकर 03.22 बजे पीरो, 03.50 बजे बिक्रमगंज रूकते हुए 05.55 बजे सासाराम पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल 05 अप्रैल से सासाराम से 07.25 बजे खुलकर 08.18 बजे बिक्रमगंज, 08.44 बजे पीरो रुकते हुए 11.20 बजे आरा पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल आरा और सासाराम के बीच लगभग सभी छोट-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Latest hindi news, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 16:05 IST