fbpx

बिस्तर पर सजा रखा था पिस्टल और कारतूस, मटन-रोटी खाते हुए बनाया रील | Pistol and cartridges were kept on the bed, reel made while eating mutton bread

Quiz banner


मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले

पार्टी में रखा पिस्टल और कारतूस

मुजफ्फरपुर में मिट रोती के बगल में पिस्टल और कारतूस रखकर शराब पार्टी करने का एक वीडियो सामने आया। जिसमें कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे है। बैकग्राउंड में शरीफ हा मैनू शरीफ रहने दो गाना भी बज रहा है। यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा कि वीडियो एक बंद कमरे में बनाया गया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कमरे में एक चौकी लगा हुआ है। उसपर एक लाल रंग चादर है। प्लेट सजी है। उसमे मटन रोटी रखा है। इसके बगल में पिस्टल, 1 दर्जन कारतूस और मैगजीन भी रखा है। बैकग्राउंड में गाना के साथ शराब पार्टी चल रही है।

इस वीडियो में चारों ओर तीन से चार युवक बैठे हुए है। पंजाबी गानों पर सभी झूमते हुए नजर आ रहे है। वीडियो सामने आने के बाद लोगो मे दहसत का माहौल बना हुआ है। चर्चा है कि यह वीडियो अहियापुर थाना क्षेत्र इलाका का बताया गया है। हालांकि, यह वीडियो कब बनाया गया है। यह स्पष्ट नहीं है। अब वीडियो की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

इस मामले में पूछे जाने पर नगर डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है। जांच के लिए आदेश दे दिए गए है। जांच चल रही है। वीडियो सही होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *