fbpx

केन्द्रीय गृह मंत्री के खिलाफ जदयू प्रवक्ता के बयान की प्रमोद चंद्रवंशी ने की निंदा | Pramod Chandravanshi condemned the statement of JDU spokesperson against the Union Home Minister

Quiz banner

औरंगाबाद44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जदयू से इस्तीफा दे चुके अति पिछड़े वर्ग के वरिष्ठ नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में दिए गए बयान की भर्त्सना की है। कहा है कि जदयू प्रवक्ता का बयान उनकी राजनीतिक दिवालियापन और हताशा का परिणाम है। जदयू के प्रवक्ता ने पूरे पिछड़े वर्ग का अपमान किया है। इससे पूरा ओबीसी समाज आहत है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इन बयानवीरों को बैलट से मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

उन्होंने सासाराम एवं बिहारशरीफ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री ने इन घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेते हुए अर्द्ध सैनिक बल को बिहार में भेजा तो बिहार सरकार लज्जित होकर डीजीपी और मुख्य सचिव को काम पर लगाया। अब डैमेज कंट्रोल का नाटक कर रहे हैं। बिहार को दूसरा बंगाल नहीं बनते देखा जा सकता है। सासाराम में जानबूझकर अमित शाह की सभा को स्थगित कराया गया। जिसका जवाब आने वाले दिनों में बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार को देगी। नवादा की विशाल जनसभा ने अमित शाह के महान कद और बिहार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर चार चांद लगा दिया है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *