रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के मौसम का मिजाज अभी तीन दिन तक खराब रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिनों तक तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने बताया कि पूर्णिया में 18 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार हवा के साथ 30 मार्च से 1 अप्रैल तक बेमौसम बरसात होने की संभावना है. साथ ही कहा कि पूरे बिहार में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. ऐसे में किसान भाइयों को सावधान रहने की जरूरत है.
पूर्णिया कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के मौसम वैज्ञानिक दयानिधि चौबे ने कहा कि 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच पूरे बिहार में मौसम पुनः सक्रिय होने की संभावना है. इस दौरान बिहार के अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की भी उम्मीद है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.
आपके शहर से (पूर्णिया)
जानिए पूर्णिया का कैसा रहेगा तापमान
दयानिधि चौबे के मुताबिक, पूर्णिया में 30 मार्च को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 31 मार्च को अधिकतम तापमान 36 डिग्री, तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहेगा. इसके अलावा 1 अप्रैल को पूर्णिया में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. साथ ही बताया कि पूर्णिया में 7 से 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. इस दौरान 13 एमएम या इससे अधिक बारिश हो सकती है.
किसान को दी ये सलाह
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह भी दी है. सलाह के मुताबिक, अपनी गेंहू और मक्का की तैयार फसल की कटाई-मंडाई करके अनाज सुरक्षित स्थान रखें. मौसम खराब होने की स्थिति में अपने पशुओं को चराने के लिए न लेकर जाएं. साथ ही स्वयं भी सुरक्षित स्थानों पर जगह लें. मौसम खराब होने पर फसलों में किसी प्रकार का दवाओं का छिड़काव न करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar weather, Purnia news, Weather Alert, Weather forecast
FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 10:44 IST