fbpx

Crime News : आपसी रंजिश में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पर हुआ था हमला, तीन को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा माजरा

Crime News : आपसी रंजिश में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष पर हुआ था हमला, तीन को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा माजरा

जैसलमेर. जैसलमेर के गांधी कॉलोनी इलाके में महादेव होटल के पास एक चाय की दुकान पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष हरीश इणखिया पर रविवार को हुए जानलेवा हमले के बाद पुलिस ने अब मामले में बड़ा खुलासा किया है.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की. आरोपियों से पूछताछ में नया ट्विस्ट सामने आया है. मारपीट के पीछे आपसी रंजिश को बड़ी वजह बताया जा रहा है.

गौरतलब है कि रविवार देर शाम हरीश इणखिया गांधी कॉलोनी स्थित एक चाय की दुकान पर बैठा था.इस दौरान गेनाराम भील, माधु लौहार, अमिया हजूरी व महिपाल दान सहित चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट में हरीश इणखिया के हाथ व पैरों पर गंभीर चोटें आई है. इसके बाद हरीश इखणिया ने मामला दर्ज करवाया कि गेनाराम भील, माधु लौहार, अमिया हजूरी, महिपालसिंह हरसाणी व चार-पांच अन्य लोग आए. गेनाराम के हाथ में तलवार थी और माधु लौहार के हाथ में लोहे का पाइप था. गेनाराम और माधु लौहार ने लगातार वार किए. जिससे उसके बाएं हाथ, बाएं पैर में फ्रेक्चर हो गया है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है

पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
एसपी भंवरसिंह नाथावत ने एससी-एसटी सैल के उप अधीक्षक अशोक आंजना को आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. जिसके बाद टीम ने आरोपी माधव धरा उर्फ माधु पुत्र राजेंद्र निवासी भील बस्ती, महिपाल दान पुत्र जीवणदान निवासी झांफली हाल निवासी बबर मगरा व गैनाराम पुत्र अर्जुनराम निवासी भैरवा को गिरफ्तार किया है .

भीम आर्मी ने किया एसपी का पुतला दहन
इधर भीम आर्मी ने हनुमान चौराहा पर एसपी का पुतला जलाकर विरोध जताया और जैसलमेर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. यह शायद पहला मौका है जब किसी एसपी के खिलाफ उसका ही पुतला फूंका गया हो. इस प्रदर्शन में घायल हरीश स्वयं स्ट्रेचर पर आकर शामिल हुआ और पुतला भी दहन किया. इसके बाद भीम आर्मी के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया.

आरोपियों और पीड़ित का है आपराधिक इतिहास
डीएसपी अशोक आंजना ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है . जिसमें आपसी रंजिश के चलते मारपीट करने का मामला सामने आया है. पकड़े गए आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के है. पकड़े गए गेनाराम के खिलाफ विभिन्न थानों में 9, माधु लौहार के खिलाफ 8 और महिपाल दान के खिलाफ भी 2 मुकदमे दर्ज है. साथ ही उन्होंने बताया कि भीम आर्मी अध्यक्ष हरीश पर भी 5 मुकदमें दर्ज है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 19:51 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *