पूर्णिया. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से जहां रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शुक्रवार की शाम पूर्णिया में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया.
हादसा इतना दर्दनाक था कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक भागने के दौरान अलग-अलग जगह पर ये दुर्घटना हुई. हादसा पूर्णिया के रौटा थाना इलाके में हुई. घटना के बाद अमौर पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को पकड़ लिया है और कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Purnia news, Road accident
FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 22:44 IST