fbpx

Saharsa news: कोसी दियारा में बनेगा 2 km लंबा पुल, डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने की घोषणा

Saharsa news: कोसी दियारा में बनेगा 2 km लंबा पुल, डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने की घोषणा

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम


सहरसा. जिले के कोसी इलाके के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. कोसी इलाके के लोगों को जल्द ही नाव से छुटकारा मिलने वाला है. अब उस इलाके के लोग नाव से नहीं, बल्कि गाड़ी से आवागमन करेंगे. इस इलाके की बेटियों की शादी में भी अब बाराती चार चक्का वाहन से पांडाल तक आएंगे.  सहरसा और खगड़िया जिले के फरकिया क्षेत्र के लोगों को जल्द ही उच्च स्तरीय पुल का सौगात मिलने वाली है. 415 करोड़ की लागत से डेंगराही घाट पर तकरीबन 2 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण होगा.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में पथ निर्माण विभाग से संबंधित वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय को लेकर सरकार का पक्ष रखते हुए कोसी नदी के डेंगराही घाट पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की.

इलाके में नाव ही है आवागमन का सहारा

कोशी इलाके में लोग पैदल तक नहीं चल पाते हैं. लोग इस इलाके में जाने से भी कतराते हैं. क्योंकि आने-जाने का कोई साधन नहीं होता है. आवागमन के लिए एक मात्र सहारा नाव है. उसी नाव को लोग हमसफर बना लेते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. डेंगराही घाट पर जल्दी पुल का निर्माण शुरू हो जाएगा. पुल निर्माण से कोसी दियारा की लाखों की आबादी सड़क से जुड़ जाएगी. इस पुल से सहरसा के अलावा खगड़िया जिले के लोगों को भी फायदा होगा.

एक दर्जन पंचायत के लोगों को होगा लाभ

सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के राजद विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने बताया कि इस पुल के बन जाने से सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत घोघसम, कठडूमर, बेलवाड़ा एवं धनुपुरा पंचायत, सलखुआ प्रखंड अंतर्गत चानन, कबीरा, अलानी एवं अन्य पंचायत के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. साथ ही इस पुल से खगड़िया जिले की भी कई पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. वे बताते हैं कि कोसी की मुख्य धारा पर पुल नहीं होने के कारण हजारों लोगों को नाव से कोसी नदी पार कर सहरसा जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता था. जिसमें दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती थी. वहीं, इस पुल के बनने की घोषणा के बाद लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है.

Tags: Bihar News, Latest hindi news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *