fbpx

Good News: इंटर पास को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही 4 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई

Good News: इंटर पास को आगे की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही 4 लाख का लोन, ऐसे करें अप्लाई

रिपोर्ट- मो. सरफराज आलम

सहरसा. बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. जिन विद्यार्थियों को आगे जिस कोर्स की पढ़ाई करनी है, इसके लिए वे बढ़िया कॉलेज ढूंढ रहे हैं. हालांकि, कई विद्यार्थी प्रोफेशनल कोर्स तो करना चाहते हैं, लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.  अगर आप भी प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, लेकिन कोर्स फीस जमा करने के लिए रुपए नहीं है तो टेंशन नहीं लें. आज हम आपको बिहार सरकार की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसका लाभ उठाकर आप भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.

दरअसल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बिहार सरकार ऐसे छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए 4 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाती है. आप भी इस योजना का लाभ लेने के लिए फटाफट अप्लाई कर दें.

इन कोर्स के लिए मिलता है लोन

डीआरसीएस के कर्मी केशव कुमार बताते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की मदद से आप 44 प्रकार के कोर्स में एडमिशन करवा सकते हैं. इसमें सामान्य पाठ्यक्रम के साथ-साथ व्यवसायिक और टेक्निकल कोर्स भी शामिल है. हालांकि इस योजना के तहत बीएड और एएनएम कोर्स शामिल नहीं है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 4 लाख तक का लोन दिया जाता है. पढ़ाई पूरी होने के 1 साल बाद से इस लोन को नौकरी कर चुकाना शुरू कर सकते हैं.

तीन किश्तों में मिलेगा एजुकेशन लोन

डीआरसीएस के कर्मी बताते हैं कि सबसे अधिक बीटेक या फिर बीई कोर्स करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं. इसके अलावा बीबीए के लिए भी बड़े पैमाने पर छात्र अप्लाई कर रहे हैं. वे बताते हैं कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए कई कॉलेजों को जोड़ा गया है. इसमें बिहार के लगभग सभी कॉलेज शामिल हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के कॉलेजों के लिए अलग से लिस्ट जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं, तो डीआरसीसी केंद्र पर आकर या ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. यह लोन आपको सरकार तीन किश्तों में देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *