समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिला में बेखौफ अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के अजनोल ढेलमारा का है जहां अपने पति के साथ बाइक से मायका जा रही एक गर्भवती महिला को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी महिला की पहचान कामराव गांव के वार्ड संख्या पांच निवासी सुनील राय की पत्नी मनीषा कुमारी रूप में हुई है.
गोलीबारी की घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मनीषा अपने पति सुनील राय और दो वर्षीय बेटे आशुतोष के साथ बाइक से प्रसव को लेकर मायके अजनौल गांव जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही ढेलमारा गछिया के पास उसका पति शौच करने के लिए बाइक रोका. इस दौरान किसी से वह कर फोन पर बात कर करने लगा, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने बाइक के पास खड़ी मनीषा पर हमला कर दिया और सिर पर निशाना लगाकर गोली मार दी.
गोलीबारी की इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. मौके पर मौजूद महिला के पति सुनील राय ने अपने बच्चे को संभालते हुए गोली से जख्मी हुई पत्नी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. परिजन महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले गए हैं. घटना के बाद दलसिंहसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए है.
महिला को गोली क्यों और किसने मारी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका था. हालाकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला के पति सुनील कुमार को पूछताछ के लिए थाने ले गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 15:59 IST