fbpx

Bihar Crime News: समस्तीपुर में साइकिल सवार की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने हाईवे किया जाम

Bihar Crime News: समस्तीपुर में साइकिल सवार की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने हाईवे किया जाम

रिपोर्ट- मुकेश कुमार

समस्तीपुर. समस्तीपुर सदर अनुमंडल का इलाका रविवार अहले सुबह गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा.बाइक सवार अपराधियों ने एक साइकिल सवार अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. मामला बंगरा नेशनल हाईवे थाना क्षेत्र के सरसौना गांव का है. जहां बाइक सवार आप अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
मृतक की पहचान मो.मुजफ्फरुल हक के रूप में की गई है.

दवाई लाने जा रहे थे ताजपुर
घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृतक मो.मुजफ्फरुल हक घर से रमजान को लेकर सामान और अपनी लिए दवाई लेने के लिए निकले थे. जिसको लेकर वह ताजपुर जा रहे थे. इसी दौरान सरसौना गांव के पास सुनसान जगह पर अपराधियों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद मौके पर अपराधी फरार हो गए. हत्या के इस वारदात को अपराधियों के द्वारा किस वजह से अंजाम दिया गया, यह भी साफ नहीं हो पाया है. इस मामले में परिजनों ने बताया कि किसी के साथ उनका कोई दुश्मन ही भी नहीं थी.

गांव के लोगों को मुकदमा में करता था मदद
हालांकि परिजनों ने आशंका व्यक्त की वह गांव के लोगों को केस मुकदमा में मदद करता था, हो सकता है कि इसी वजह से अपराधियों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया हो. घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा बंगरा नेशनल हाईवे थाना के बंगरा हाट के निकट NH28 को जाम कर दिया. इस दौरान सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी मृतक के आश्रितों को मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग की जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. करीब 3 घंटे बाद एनएच 28 पर लगे जाम को मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों के द्वारा समझा-बुझाकर समाप्त कराया गया.

पुलिस घटना की जांच में जुटी
हत्या की इस वारदात के संदर्भ में समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिवार के लोगों के द्वारा कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया गया है. एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Bihar News, Bihar police, Crime News, Murder case, Nitish Government, Samastipur news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *