fbpx

Chapra News : छपरा के चिकित्सक को नागपुर में मिला यूथ आइकॉन अवार्ड, जानें किस कार्य के लिए हुए सम्मानित

Chapra News : छपरा के चिकित्सक को नागपुर में मिला यूथ आइकॉन अवार्ड, जानें किस कार्य के लिए हुए सम्मानित

रिपोर्ट: विशाल कुमार

छपरा. जिले के सुप्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक नागपुर में यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किए गए हैं. जिनकी खबर मिलते ही लोगों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी. होम्योपैथिक चिकित्सक सह रिसर्चर छपरा निवासी डॉ. एसके शर्मा को होमियोपैथिक चिकित्सा रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस अवार्ड से नवाजा गया है.

ऑल इंडिया होमियोपैथी रिसर्च समिट-2023 का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी कम्पनी के द्वारा नागपुर के सुरेश भट्ट ऑडिटोरियम में किया गया था. जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से आए लगभग 3000 चिकित्सकों ने भाग लिया था.

देश के जाने-माने हस्तियों के समक्ष सम्मानित हुए छपरा के चिकित्सक

देश के तीन हजार होम्योपैथ चिकित्सक और जाने-माने हस्तियों की मौजूदगी में छपरा के डॉ. एसके शर्मा को उनके उत्कृष्ट चिकित्सीय कार्य व सराहनीय योगदान के लिए बर्नेट होम्योपैथिक द्वारा आयोजित रिसर्च समिट में एचएमएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह के हाथों से सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में देश के जाने माने हस्तियों ने शिरकत किया था. अतिथियों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी चौबे, संगीतकार हिमेश रेशमिया, गायक कैलाश खेर, गूफी पेंटल, आशा पारेख, हेलेन, रोहित रॉय, समीर वानखेड़े, गीतकार संतोष आनंद आदि शामिल हुए.

रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए हमेशा रहना पड़ता है अपडेट

डॉ. एस के शर्मा ने बताया कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट एक ऐसा चीज है, जिसमें आपको हमेशा अपडेट रहना पड़ता है. उन्होंने यह भी बताया कि होम्योपैथी की इलाज के बारे में रोगी और चिकित्सक केवल जानते थे. लेकिन रिसर्च करने का मुख्य उद्देश्य था कि लोग इसके बारे में अधिक से अधिक जाने और समझे कि इससे सही इलाज होता है. इसी उद्देश्य से रिसर्च पर कार्य कर रहा हूं. जिसमें अच्छे कार्य करने को लेकर यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

Tags: Bihar News, Saran News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *