fbpx

Chapra News: जहां जहरीली शराब से मारे गए थे 75 लोग, वहां फिर मिला सैकड़ों लीटर स्प्रिट, 7 गिरफ्तार

Chapra News: जहां जहरीली शराब से मारे गए थे 75 लोग, वहां फिर मिला सैकड़ों लीटर स्प्रिट, 7 गिरफ्तार

रिपोर्ट: संतोष कुमार गुप्ता

छपरा. सारण जिले में जहरीली शराब से हाल ही 75 लोगों की मौत का मामला सामने आया था, इसके बावजूद स्प्रिट की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही. एक बार फिर छपरा में पुलिस ने भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया है और 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सभी गिरफ्तार इस धंधे में लंबे अर्से से बताए जा रहे हैं. पुलिस ने छपरा के कई इलाकों में सप्लाई की गई स्प्रिट को भी बरामद कर लिया है.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि लखनपुर-सतजोड़ा मुख्य मार्ग से भारी मात्रा में शराब लदा एक ट्रक जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया एवं ट्रक को बेलौर पोखरा के समीप पकड़ा. ट्रक में कम मात्रा में ही शराब मिली तो पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मेरठ निवासी ट्रक चालक शादाब को हिरासत में लेकर जांच शुरू की. ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में जो स्प्रिट लाया था, उसकी सप्लाई हो चुकी है. ट्रक चालक की निशानदेही पर पुलिस ने बनियापुर, सहाजितपुर एवं मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सप्लाई किए स्प्रिट को बरामद कर लिया.

800 लीटर स्प्रिट के साथ गिरफ्तार हुए ये बदमाश

प्रभारी थानाध्यक्ष रूपम कुमारी ने बताया पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कुल 800 लीटर स्प्रिट बरामद किया. साथ ही, इसमें संलिप्त ट्रक चालक के अलावा बनियापुर के रविंद्र राय, सिकेंद्र राय, मुकेश राय एवं सहाजीतपुर के अवधेश राय तथा पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव निवासी राकेश मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुमारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार धंधेबाजों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

Tags: Chapra news, Illegal liquor, Liquor Mafia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *