रिपोर्ट: संतोष कुमार गुप्ता
छपरा. जिले की बनियापुर थाना की पुलिस ने लुटेरा गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के पास से चार बाइक बरामद की है. जिससे ये लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे. विगत 23 मार्च को बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर गावं के समीप छतवा नहर के पास कुछ अपराधियों ने इसुआपुर थाना क्षेत्र के शुभा गांच निवासी शंकर सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह से हथियार का भय दिखाकर अपराधियों ने लगभग 52 हजार रूपए लूट लिया था. इस संबंध में वादी के फर्द बयान पर बनियापुर थाना कांड संख्या-105/23 दर्ज किया गया था.
पुलिस ने लुटैरे गंगे के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस ने छापेमारी शुरू की और अपराधी के गैंग का पता लगाया. जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों में बनिरायपुर थाना क्षेत्र स्थित मंझौली गांव निवासी माधो पटेल के पुत्र बिट्टू पटेल और एकमा थाना क्षेत्र के रामपुर बिन्द्रवाल गांव निवासी अवधेश राय के पुत्र विकास राय शामिल है.
गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटी गई 86 हजार एवं घटना में प्रयुक्त चार बाइक को भी बरामद करने में सफलता मिली है. इस लूट की घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान की जा रहा है. उसनी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास
एसपी गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है. इन अपराधियों का कार्य क्षेत्र बनियापुर, एकमा और खैरा इलाका है. जहां ये अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. एसपी ने आगे बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
पूरे जिले में जगह-जगह वाहन चेकिंग और अन्य कार्रवाई की जा रही है. लंबे समय से लंबित वारंट का भी निष्पादन किया जा रहा है. जिसमें कई फरार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और किए भी जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Crime News, Saran News
FIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 09:34 IST