fbpx

भौकाल बनाने के लिए Socail Media पर पोस्ट की हथियार के साथ फोटो, जानिए फिर क्या हुआ…

भौकाल बनाने के लिए Socail Media पर पोस्ट की हथियार के साथ फोटो, जानिए फिर क्या हुआ...

रिपोर्ट: संतोष कुमार गुप्ता

छपरा. छपरा जिले में हथियार के साथ तस्वीर वायरल करने के मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद युवाओं में इसका क्रेज कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला इसुआपुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक ने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट की और उसको देखते ही पुलिस एक्टिव हुई उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. इलाके में अपनी दबंग छवि दिखाने के लिए युवक ने ऐसा किया था, लेकिन अब उसे जेल जाना पड़ेगा.

युवक को पुलिस ने भेजा जेल
एसपी गौरव मंगला ने पहले हीं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐसा करने वालों को चेतावनी दी गई थी. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और लोगों को ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया में डालने से बचनी चाहिए. इस बीच सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में रिवाल्वर ताने फोटो वायरल करने के मामले में पुलिस ने इबरार नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल दिया है. गिरफ्तार युवक जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र निवासी फारूक अब्दुल्ला का पुत्र इबरार आलम उर्फ बिट्टू है. युवक को इसुआपुर थाना की पुलिस ने रिवाल्वर चमका कर फोटो खिंचवाने तथा उसे वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिवाल्वर की पुलिस कर रही जांच
इसुआपुर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर भेजे गए इस फोटो की पहले पहचान की गई. पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया तथा जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि युवक के रिवाल्वर वाले फोटो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया था. लेकिन कोई भी इस मामले में कुछ कहने से कतरा रहा था. लेकिन जैसे ही यह वायरल फोटो पुलिस के हाथ लगी. सत्यापन करने के फ़ौरन बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उसके द्वारा वायरल किए गए फोटो में दिख रहे रिवाल्वर की जांच कर रही है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Illegal Weapons, Illegal Weapons Factory, Saran News, Social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *