fbpx

महिला को स्कूटी से मारा धक्का, सड़क पर पटक दो लुटेरों ने लूटी सोने की चेन | Scooty hit the woman, two robbers looted the gold chain thrown on the road

Quiz banner

पटना17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सांकेतिक तस्वीर।

गर्दनीबाग थाना इलाके में सत्या गैस एजेंसी के पास दाे अपराधियाें ने बुधवार को दिनदहाड़े पहले महिला काे स्कूटी से धक्का मारा। फिर सड़क पर पटक कर उनके गले से चेन लूट ली। कान की बाली भी लूटने का प्रयास किया। घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। चेन लूटने के दाैरान उनके गर्दन में खराेच भी आ गई। पटक देने से उनका हाथ-पैर भी छिल गया।

पीड़िता पिंकी देवी गर्दनीबाग की रहने वाली हैं। घटना के बाद वह थाने गईं और दाे लुटेराें पर केस दर्ज करा दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस माैके वारदात पर गई, पर वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा नहीं था। पुलिस लुटेराें का सुराग लगाने में जुटी है। पिंकी ने बताया कि दाेनाें ने हेलमेट नहीं पहने थे। एक ही स्कूटी पर दाेनाें सवार थे। जाे स्कूटी चला रहा था, उसका रंग काला है।

डाॅक्टर से दिखा लाैट रही थी, दोनों कर रहे थे पीछा

पिंकी ने बताया कि दांत के डाॅक्टर से इलाज करा कर ऑटाे से लाैट रही थी। स्कूटी पर सवार दाे युवक ऑटाे का पीछा कर रहे थे। कभी आगे निकल जाते ताे कभी पीछे हाे जाते। सत्या गैस एजेंसी के पास उतर गई। ऑटाे चालक काे पैसे देने के बाद जैसे ही आगे बढ़ी, वैसे ही स्कूटी सवार ने धक्का मार दिया। मैं जब तक संभलती, दाेनाें ने पटक दिया और मेरे गले से डेढ़ भर की साेने की चेन लूट ली। चेन की कीमत करीब 80 हजार है। कान की बाली भी निकालने लगे। मैं चिल्लाने लगी पर काेई मदद काे नहीं अाया। उसके बाद दाेनाें वहां से फरार हाे गए।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *