fbpx

Sikar News: सीकर में पांचवीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, पुलिस की सूझबूझ से बची जान, जानें मामला

Sikar News: सीकर में पांचवीं मंजिल से छात्रा ने लगाई छलांग, पुलिस की सूझबूझ से बची जान, जानें मामला

रिपोर्ट: संदीप हुड्डा

सीकर. राजस्‍थान के सीकर शहर की पिपराली रोड पर स्थित निजी छात्रावास में पांचवीं मंजिल पर एक छात्रा चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. इसी बीच पहुंची पुलिस ने उसे बातों में लगाया और इस दौरान चारों तरफ जाल लगा दिया. छात्रा समझाने के बाद भी नहीं मानी और पांचवीं मंजिल से कूद गई. हालांकि जाल लगा होने की वजह से वह बच गई. छात्रा नीट की तैयारी कर रही है और हरियाणा की रहने वाली है.

छात्रा के पांचवीं मंजिल की चढ़ने की सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसपी शहर वीरेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रा को काफी समझाइश दी. समझाइश के दौरान दूसरी मंजिल पर कोचिंग संस्थान, पुलिस और छात्रों ने मिलकर चारों तरफ जाल बिछा दिया. वहीं, छात्रा ने किसी की बात नहीं मानी और छलांग लगा दी. हालांकि जाल की वजह से उसकी जान बच गई. इसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए छात्रा को कल्याण अस्पताल में लाया गया.

पुलिस ने कही ये बात
सीकर के उद्योग नगर थाना अधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि छात्रा हरियाणा की रहने वाली है. उसकी माता की कुछ वर्षों पहले मौत हो गई थी और 3 महीने पहले पिता की भी मौत हो गई है. इस वजह से छात्रा मानसिक रूप से बीमार चल रही थी. प्राथमिक तौर पर छात्रा का इलाज करवाया जाएगा. वहीं, छात्रा को बचाने में उद्योग नगर थाने के हेड कांस्टेबल मदनलाल की अहम भूमिका रही. पुलिस का कहना है कि मदनलाल ने जहां जाल बिछाया, तो वहीं खुद खड़े रहे और जैसे ही छात्रा ऊपर से कूदी तो उसको जाल के अंदर ले लिया.

Tags: Rajasthan news, Rajasthan police, Sikar news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *