fbpx

Siwan News: सीएस के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 2 डॉक्टर और 5 कर्मी, 3 दिन के अंदर मांगा जवाब

Siwan News: सीएस के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 2 डॉक्टर और 5 कर्मी, 3 दिन के अंदर मांगा जवाब

रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह.

सीवान. बिहार के सीवान में सीएस के एक कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मच गया है.अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक के हाथ पांव फूलने लगे हैं. नया मामला जिले के गुठनी से सामने आया है. जहां सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए दो डॉक्टर और पांच कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन के वेतन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी में समय पर उपस्थित नहीं होने का जवाब डॉक्टर और कर्मियों से मांगा गया है.

इन डॉक्टर और कर्मियों पर हुई कार्रवाई

दरअसल, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी में सिविल सर्जन डाॅ. अनिल कुमार के निरीक्षण में 2 डॉक्टर और 5 कर्मी अनुपस्थित पाए गए. वहीं डॉ. राजकुमार राम, डॉ. नीरज कुमार अनुपस्थित पाए गए. वहीं कर्मियों में राजकुमार दीक्षित, जीएनएम कुमारी वंदना, लेखापाल, राजकुमार और एसटीएस सहाना खातून अनुपस्थित पाई गई थी. इस दौरान डॉक्टर और कर्मियों के अनुपस्थित होने पर सिविल सर्जन ने स्पष्टीकरण मांगा है.

तीन दिन के अंदर मांगा जवाब

सीएस डॉ. अनिकल कुमार की मानें तो चिकित्सकों और कर्मियों का यह व्यवहार कार्य के प्रति घोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता है. इन डॉक्टरों से 3 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. इसके बाद सिविल सर्जन इसकी स्वयं समीक्षा करेंगे. फिर आगे की कार्रवाई पर सीएस निर्णय लेंगे. सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि गुठनी अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. इसमें डॉक्टर और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे. उस दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है.

Tags: Bihar News, Siwan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *