fbpx

Bihar Board Result 2023 : सीवान की साजिया प्रवीण जिला टॉपर, यहां देखें जिला टॉपरों की लिस्ट

Bihar Board Result 2023 : सीवान की साजिया प्रवीण जिला टॉपर, यहां देखें जिला टॉपरों की लिस्ट

रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह

सीवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. वहीं मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर छात्र एवं छात्राएं बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट जारी होने के बाद से कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल कायम है. इस बार सीवान जिला टॉपर गोरिया कोठी प्रखंड की रहने वाली साजिया प्रवीण 471 अंक लाकर बनी है.

वहीं सकेंड जिला टॉपर 469 अंक लाकर पचरुखी के अर्जुन कुमार और थर्ड जिला टॉपर 468 अंक लाकर आंदर के सुधांशू सिंह बने हैं. वहीं जिला टॉपरों को बधाइयों का तांता लगा हुआ है. जिला में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं का सपना इंजीनियर, डॉक्टर, सिविल सर्विसेज, अकाउंटेंट, मैनेजर बनना है.

सभी टॉपर गवर्नमेंट स्कूल से की है पढ़ाई

मिली जानकारी के अनुसार जिला टॉपर बनने वाले सभी बच्चे सीवान जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से पढ़ाई की है. जिला टॉपर साजिया प्रवीण सिसई गवर्नमेंट विद्यालय से ही पढ़कर वे जिला टॉपर बनी है. उनका कहना है कि उन्होंने तैयारी बिहार टॉपर बनने के लिए किया था. लेकिन किसी कारणवश वह चूक गई. शाजिया प्रवीण साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है. उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक नंबर इंटरमीडिएट में लाने का प्रयास करेंगे.

यहां देखे सीवान जिले के टॉपरों की लिस्ट

1) गोरियाकोठी ब्लॉक की साजिया प्रवीण – 471
2)पचरुखी ब्लाक के अर्जुन कुमार- 469
3) आंदर के सुधांशू सिंह 468
4)सीवान सदर ब्लाक के सचिन कुमार- 467 नंबर
4) रघुनाथपुर ब्लाक- क्रिश कुमार-467
5) रामापाली महराजगंज के भानु कुमार-465
6)जीरादेई शिवपुर सकरा के आदित्य कुमार-460
6) दीनदयालपुरम (तरवारा) तहरीम फातिमा-460
7) महराजगंज देवरिया के रेयाक जाफर-457
8)बसंतपुर के सुमंत कुमार-456
8)बड़हरिया के प्रतिमा कुमारी -456
9) बड़हरिया के अनुराग कुमार-454
9) जीरादेई के संदेश सुकेश राज-454
10) दरौंदा अंगद कुमार- 453
11)गोरियाकोठी प्रिंस कुमार- 451
12)गोरियाकोठी पिंकी कुमारी – 449
13)मैरवा के सुमन कुमारी- 447
14) महराजगंज करन कुमार राय -446
15) सीवान सदर- अंकुश कुमार 445
15) सीवान सदर- शिल्पी कुमारी 445
16)धनौती के अर्पिता कुमारी- 444.

Tags: Bihar News, Siwan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *